गढ़वा जिला में विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न
• कुल मतदान प्रतिशत 67.35% की गई दर्ज
बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा व नए, सभी वर्ग के मतदाताओं ने किया अपने मताधिकारों का प्रयोग
● जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने भी किया मतदान
● फर्स्ट टाइम वोटर, वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को पुष्प भेंट कर किया उत्साहवर्धन
● मतदान केन्द्र की गतिविधियों का वेबकास्टिंग रूम से की गई निगरानी
विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आज जिले के सभी बूथों पर तय समयानुसार प्रातः 07 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थें। पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटर काफी उत्साहित नजर आयें। पहली बार बनें मतदाताओं को गुलाब का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता द्वारा भी बढ़-चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने का कार्य किया गया। सभी वर्ग के मतदाताओं ने अपने संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया एवं अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। सभी बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा एवं अपर समाहर्ता समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आमजनों से भी अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। गढ़वा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर प्रातः कालीन समय से ही सभी वर्ग के मतदाता यथा- वृद्ध, दिव्यांग, युवा, महिला, नए मतदाता आदि ने कतारबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग किया।
गढ़वा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र 80- गढ़वा एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः 07 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान प्रक्रिया की गतिविधियों की निगरानी समाहरणालय में बने वेबकास्टिंग रूम से की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने वेबकास्टिंग रूम से सभी मतदान केन्द्रों की गतिविधियों का जायजा लिया और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का निदेश दिया। वेबकास्टिंग रूम से मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई।
विभिन्न समय अंतरालों में गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र 80 एवं 81 में पूर्वाह्न 09 बजे तक पोलिंग प्रतिशत 80- गढ़वा में 13.23% जबकि 81- भवनाथपुर में 13.58% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 13.41%) रहा। इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 29.63% एवं 81- भवनाथपुर में 31.09% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 30.38%) रहा। वहीं अपराह्न 01 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 47.03% एवं 81- भवनाथपुर 46.48% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 46.75%) रही। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। उत्साह भरे माहौल में मतदाताओं ने मतदान प्रकिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। अपराह्न 03 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 60.71% जबकि 81- भवनाथपुर में 61.39% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 61.06%) दर्ज की गई। अपराह्न 05 बजे तक 80- गढ़वा का मतदान प्रतिशत 66.46% जबकि 81- भवनाथपुर का 68.20% रही। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 67.35% दर्ज की गई।
गढ़वा जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। यद्यपि कि उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों का समाचार लिखे जाने तक मतदान प्रतिशत 67.35% दर्ज की गई है, परंतु दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत का दर पूर्णरूपेण अंतिम रूप से आना शेष है।