logo

केक काटकर मनाया गया बाबा श्याम का जन्मोत्सव


बहराइच जरवल कस्बा के राम जानकी खाटू श्याम मंदिर में 12 नवंबर दिन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया है।बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक श्याम जागरण का आयोजन भी किया गया। जहां खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।देवउठनी एकादशी पर मंगलवार की रात खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया।राम जानकी खाटू श्याम मंदिर को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। इसके बाद केक काट जन्मोत्सव मनाया गया। भक्तों ने भजन-कीर्तन किए और आरती के बाद प्रसाद बांटा गया। बाबा का छप्पन भोग व स्वामनी भोग भी लगाया गया सुल्तानपुर से आई भजन गायिका अंशिका लहरी व फतेहपुर से आए हुए भजन गायक आकाश गुप्ता ने अपने भजनों के माध्यम से पूरे नगर को पूरा श्याम मय कर दिया और बर बस लोगों को बाबा के भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया बाबा का मंदिर फूलों की लड़ी से व बिजली की झालरों से जगमग जगमा रही काफी संख्या में भक्त देर रात तक भक्ति रस में लीन रहे बाबा श्याम की सेवा करने वाले भक्तों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण से सम्मानित किया गया जिसमें बिटिया खुशी अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, पंकज सैनी ,संजय सैनी, राजू पाल को सम्मानित किया गया श्याम भक्त प्रमोद कसौंधन ने बाबा का गुणगान किया
कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्ण मुरारी अग्रवाल व सचिन गर्ग हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष ने श्याम बाबा जी पर दीप व पुष्प अर्पित कर किया इस जन्मोत्सव पर अश्विनी अग्रवाल, परमेश अग्रवाल ,अक्षय अग्रवाल ,अमन अग्रवाल ,मोहित अग्रवाल,मंगल जायसवाल आनंद जायसवाल आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा

22
1038 views