logo

दिन दहाड़े हुई लूट का खुलासा कर दो आरोपी गिरफतार

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन जिला कोटा शहर ने बताया कि थाना विज्ञान नगर कोटा शहर पर परियादी श्री हरिओम बैरवा पुत्र श्री गिरधीलाल बैरवा की रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 297/2024 धारा 309(4),3(5) बीएनएस में मुक़दमा दर्ज कर तलाशी की जा रही थी। फरियादी हरिओम बंधन बैंक मै RO पर कार्य करता था, फरियादी का कहना था कि दिनाक 11.10.2024 को कलेक्शन करता हुआ इंद्र कॉलोनी पऊंचा तो मेरे बैग में कलेक्शन के 35000 रुपए, एक टैबलेट, व दो फिंगरप्रिंट मशीन, एक रजिस्टर था। जिसको मेरे से दो व्यक्ति छीन कर भाग गए। उक्त घटना के बाद थाना विज्ञान नगर कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

करवाई का विवरण:-

उक्त घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व लोकेंद्र पालीवाल डिप्टी पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में पुष्पेंद्र पुनि थाना अधिकारी थाना विज्ञान नगर कोटा शहर के नेतृत्व में विज्ञान नगर पर विशेष टीमों का घटन किया गया। थाना विज्ञान नगर पर टीमों द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी मदद व मुखबिर की सूचना से प्रकरण में दोनो आरोपियों 1- शहजाद अली पुत्र अब्दुल बॉम्बे योजना थाना उद्योग नगर 2 - नदीम खाना पुत्र फरीद खान जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष इंद्र कॉलोनी थाना विज्ञान नगर कोटा शहर को केसवरायपटन जिला बूंदी से डिटेन कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया, मुलजिम से लूट की गई राशि,टैबलेट व अन्य सामान के बारे में अनुसंधान जारी है। उक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर लूट की राशि, टैबलेट व अन्य सामान को बरामद किया जायेगा।।

पुलिस टीम:- सुश्री अंजलि मेघवंशी उनी, श्री रूप सिंह हेडकानी, देवेंद्र सिंह कानी,
विशेष भूमिका :- रोहित कानी थाना विज्ञान नगर।


दीपेश गुरबानी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिशन
पत्रकार प्रेस परिषद जिला सचिव
कोटा राजस्थान

19
11314 views