मेवाड़ क्षेत्र में समाज के वरिष्ठ जनों से मुलाकात रही यादगार - श्यामलाल बैरवा
मेवाड़ क्षेत्र l प्रातः से ही मेवाड़ क्षेत्र के भीलवाड़ा, चितोड़गढ़,कपासन, मातृकुंडिया, आरनी, पुर आदि गांव में समाज के वरिष्ठ जनों से मुलाकात की। सर्वप्रथम भीलवाड़ा में अखिल भारतीय बैरवा महासभा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट भैरूलाल बैरवा से मुलाकात की एवं उनके साथ ग्राम कपासन जिला चित्तौड़ में मित्र एडवोकेट मांगीलाल बैरवा की पुत्री सुश्री प्रियंका बैरवा के न्यायिक मजिस्ट्रेट में चयन होने पर समाज के वरिष्ठ जनों के साथ बाबा साहब की तस्वीर, गुलदस्ता एवं शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। साथ ही एडवोकेट मांगीलाल बैरवा एवं उनके परिवार का भी माल्यार्पण कर उनका भी सम्मान किया। उसके बाद मेवाड़ का हरिद्वार कहे जाने वाले प्रमुख तीर्थ स्थल मातृकुंडिया मैं समाज का भव्य मंदिर एवं ऐतिहासिक, मनोहर दृश्य देखने अवसर प्राप्त हुआ। ग्राम आरनी मे समाज के वरिष्ठ शंकर लाल बैरवा अध्यापक एवं जमुना लाल बैरवा अध्यापक के उनके निवास स्थान ग्राम आरनी में समाज के वरिष्ठ जनों से मुलाकात की और उनके द्वारा किये गए मान सम्मान के लिए उनका आभार प्रकट करता हुं l उसके बाद ग्राम पुर में समाज के मेवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ, वयोवृद्ध समाजसेवी एवं मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री रामनाथ जी बैरवा के साथी रहे l देवीलाल बैरवा पूर्व अध्यापक एवं श्री नारायण लाल बैरवा पूर्व अध्यापक का माला और शाल पहना कर सम्मान किया एवं उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उसके साथ ही बाबा साहब के अनुयाई हीरालाल बैरवा के द्वारा ग्राम पुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा एवं शानदार भवन का अवलोकन करवाया जो उनका काफ़ी सराहनीय प्रयास था। मैं सभी मेवाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं।