logo

*जिला नोडल अधिकारी ने किया आधार सीडिंग और ई-केवाईसी कार्य का निरीक्षण*



बीकानेर, 7 नवंबर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में समस्त खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए जिले के उचित मूल्य दुकानों पर पोस मशीनों के माध्यम से एलपीजी आईडी सीडिंग का कार्य 5 से 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। इसके साथ आधार सीडिंग से शेष लाभार्थियों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी से शेष लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
एलपीजी आईडी, आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से जिलावार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिससे निर्धारित अवधि में फील्ड में प्रभावी रूप से कार्य सम्पन्न किया जा सके। विभाग से नियुक्त जिला प्रभारी महोदय और सहायक आयुक्त नानूराम सैनी सहायक आयुक्त ने गुरुवार को बीकानेर शहर, पलाना एवं देशनोक की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया और एलपीजी आईडी सीडिंग एवं ई-केवाईसी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक, बीकानेर (ग्रामीण) जयसिंह साथ रहे। निरीक्षण के समय उचित मूल्य दुकानदारों को आने वाली समस्याओं का समाधान किया एवं उन्हें 30 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
जिला रसद अधिकारी (प्रथम) वीरेन्द्र सिंह चैधरी ने बीकानेर शहर, नाल, जयमलसर एवं कावनी तथा जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागूराम महला ने पूगल एवं करणीसर भाटियान की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर एलपीजी सीडिंग एवं ई-केवाईसी का जायजा लिया।
सहायक आयुक्त नानूराम सैनी ने बताया कि समस्त खाद्य सुरक्षा पात्र परिवार 30 नवम्बर तक एलपीजी आईडी सीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य करवा लें, जिससे रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का निरन्तर लाभ प्राप्त हो सके।

1
146 views