logo

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम तेलंगाना राजभवन में 9 को

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम तेलंगाना राजभवन में 9 को

तेलंगाना हैदराबाद स्थित राजभवन (गवर्नर हाउस) सोमाजीगुड़ा में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा ।
कार्यकम 9 नवम्बर को शाम 3 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेलांगना के महामहिम राज्यपाल महोदय अपनी गरिमामई उपस्थिति देंगे ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन किया जाएगा । तत्पश्चात उत्तराखंड के 11 विद्वान आचार्यों द्वारा वेद पाठ और उत्तराखंड राज्य स्थापना से पूर्व राज्य आंदोलनकारी बलिदानी, शहीदों के याद में 2 मिनट का मौन रखा कर शांति पाठ होगा ।
कार्यकर्म के अगले पड़ाव में देवभूमि उत्तराखंड सेवा संस्थान हैदराबाद, तेलंगाना के अध्यक्ष जयपाल सिंह नयाल सनातनी द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना और राज्य आंदोलन में बलिदानी आंदोलनकारियों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय का गरिमामय समभाषण होगा । यह जानकारी मीडिया को आज कार्यक्रम के संयोजक तथा श्री दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट के ( चेयरमैन) राजर्षी जयपाल सिंह नयाल सनातनी ने दी । कार्यकर्म के अगले भाग में महामहिम राज्यपाल महोदय के सामने पारम्परिक उत्तराखंडी भेष भूषा में उत्तराखंडी लोक गायन, संगीत, लोक नृत्य और सामूहिक झोड़ा - चाचरी का रंगारंग कार्यक्रम पूरे 2 घंटे चलेगा । अंत ने महामहिम राज्यपाल महोदय और राज भवन परिवार का आभार कर कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी ।

110
4226 views