कबीरपंथ का अपमान बिल्कुल भी सहन नही किया जायेगा -डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार
छत्तीसगढ़ के जिला-बलौदा बाजार स्थित कबीरपंथ का पवित्र व प्रसिद्ध गुरु स्थान पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करना समस्त कबीरपंथ समाज पर हमला
पानीपत 6 नवम्बर। 120 वर्षो से स्थापित समस्त कबीरपंथियों की आचार्य गद्दी एव गुरु स्थान व अटूट आस्था का केंद्र कबीर नगर दामाखेड़ा आश्रम में दीपावली के दिन स्थानीय गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम देने की नीयत से आश्रम में प्रवेश करने की कोशिश की गई। इसके विरोध में राष्ट्रीय कबीरपंथी जुलाहा विकास महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में आज पानीपत की सभी कबीरपंथ से जुड़ी मंदिरों, धर्मशालाओं की संस्थाओं के साथ साथ पानीपत कबीरपंथ समाज ने आज उपायुक्त पानीपत के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा गया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा कबीरपंथ की आस्था से जुडा सबसे बडा और पवित्र प्रसिद्ध स्थान है। कुछ स्थानीय गांव के अवांछनीय 50-60 उपद्रवियों द्वारा आश्रम की प्रतिष्ठा को आघात पहुँचाते हुए कबीरपंथ के होने वाले 16वे आचार्य एव केडीवी मिशन के तहत पंथ का प्रचार प्रसार करने वाले नवोदित वंशाचार्य उदित्तमुनि नाम साहेब जी को भद्दी गालियों के साथ आश्रम परिसर में घुसकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। जिसकी वजह से समस्त कबीरपंथियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। डॉ0 पवार बताया की उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन सौपने वालो में राष्ट्रीय कबीरपंथी जुलाहा विकास महासभा के पदाधिकारीगण, सदस्यगण व सद्गुरु कबीर जनसेवा समिति (रजि0) ग्रीन पार्क पानीपत, कबीरपंथी धर्मशाला समिति (रजि0)देशराज कॉलोनी, सद्गुरु कबीर धर्मशाला व समाज सेवा समिति (रजि0) दीनानाथ कॉलोनी ,सन्त शिरोमणि सद्गुरु कबीर समाज समिति (रजि0) शिवनगर, कबीर धर्मशाला सेवा समिति (रजि0) एकता विहार, कबीर मंदिर सेवा सभा (रजि0) किशनपुरा पानीपत की सभी संस्थाओं ने एकजुटता के साथ घोर भर्त्सना के साथ उपस्थित थे । डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित सम्बोधित करते हुये कहा कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय कबीरपंथी जुलाहा विकास महासभा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार से पुरजोर तरीके से मांग की गई है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करके सख्त से सख्त करवाई करने की मांग करता है। ताकि भविष्य में कोई भी असमाजिक तत्व कबीरपंथियों के पवित्र गुरु स्थान पर ऐसी हरकत न कर सके। डॉ0 पवार ने कहा कि
कबीरपंथ सत्य, अहिंसा और प्रेम, सद्भावना पर आधारित पंथ है और कबीरपंथ की सभी संस्थाओं, आश्रमों और मंदिरों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। अतः कबीरपंथियों के होने वाले 16वे वंशाचार्य नवोदित उदित्तमुनि साहेब जी एव गुरु स्थान को क्षति पहुँचा कर हतोत्साहित करने की जो कोशिश की गई है, वो कानून और नीतिगत आचरण के सर्वथा विरुद्ध व अनुचित है। हम कबीरपंथी राष्ट्रीय कबीरपंथी जुलाहा विकास महासभा की ओर से मुख्यमंत्री छग सरकार व प्रशासन से माँग करती हैं कि इस घटना का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त-से-सख्त तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये आचार्य कबीरपंथ की भविष्य में जान- माल के खतरे को ध्यान में रखते हुये सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान करने की माग करती है ।
इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार, विकास कर्ण, अमित पवार, राजकुमार कटारिया, महंत दर्शनदास, सत्यपाल नरवाल, रमेश डागर, हरिमोहन, जयभगवान, मास्टर ओमप्रकाश हेटवाल, देशराज तुंवर, मदन गोड़, बाबूराम पवार, नरेंद्र रोशे, सुभाष सिरोही, संजय सरोहा, राजेन्द्र कादियान, इंदरपाल तोमर, विश्वास तोमर मनोज नरवाल, सतीश कुमार, मंगल सिंह, ऋषिपाल, जयचंद दुहन आदि मुख्यरूप काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे ।