logo

"आचार्य समूह" जयपुर कार्यालय पर दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया

जयपुर l केकड़ी से पधारे पंडित श्याम लाल जी (शाहपुरा भीलवाड़ा से विधायक लाला राम बैरवा के अनुज) व सांगानेर से समाज सेवी तथा कर्मठ कार्यकर्ता बजरंग लाल धवन "आचार्य समूह" कार्यालय पर दीपावली मिलन हेतु पधारे। पंडित श्याम लाल जी ने "आ स" के संस्थापक एवमं अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पंडित नानक चंद जी को पुष्पहार पहनाकर व मिठाई खिला कर दिवाली की शुभ कामनाएं दी l

पधारे हुए पंडित श्याम लाल जी को पंचांग तथा आई कार्ड व पंडित नानक चंद जी को उनका आई कार्ड के साथ अन्य पधारे पंडित गोपाल लाल बैरवा, हरि प्रसाद जी, बजरंग लाल धवन, हरि प्रसाद जी के सुपुत्र तथा धर्म पत्नी को "आ स" की पट्टिका तथा मोतियों की माला पहनाने के साथ मीठा मुंह कराया गया ।

पंडित हरि प्रसाद कोषाध्यक्ष "आ स" ने अपने सुपुत्र सूरज के विवाह दिनांक 22 नवंबर 2024 का निमंत्रण पत्र देते हुए आचार्य समूह परिवार के सभी सम्मानीय पंडित गणों को पधारने का आग्रह किया गया l अतः सूचित होवे और पधारने की कृपा करें ।

"आ स" परिवार के समस्त पंडित जनों को एक बार दीपमालिका के पंच दिवसीय प्रकाशोत्सव पर्व की शुभ कामना l इस आशा के साथ की हम सब स्वस्थ मस्त व्यस्त रहते हुए आचार्य समूह के कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे और समूह की उतरोतर प्रगति के लिए सहयोगी बने रहेंगे ।

35
6167 views