logo

मध्यप्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

मध्यप्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। मंगलवार को हुई डॉ. मोहन मंत्रिमंडल की बैठक में इसका अनुसमर्थन किया गया। दरअसल, महिला आरक्षण 33% से बढ़ाकर 35% करने का आदेश 3 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन शिवराज सरकार ने किया था। यह आरक्षण एमपी में होने वाली सभी नियुक्तियों में दिया जाएगा।

अफसरों के अनुसार शिवराज सरकार के कार्यकाल में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में महिलाओं को 33 के बजाय 35% आरक्षण देने की बात कही गई थी। बताया जाता है कि शिवराज सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का कैबिनेट से अनुमोदन नहीं हुआ था। साल भर बाद जब मंत्रालय के अफसरों को इसकी याद आई तो कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया और अब आज डॉ. मोहन यादव सरकार ने इस फैसले का अनुसमर्थन किया है।

मुख्यमंत्री ने मांगी खाली पदों की जानकारी
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, 'बैठक के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में मानसिक आरोग्यशाला, मंदसौर में कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग में पीएससी से भरे जाने वाले पदों की जानकारी मांगी है।'

1
1343 views
1 comment  
  • Govind shivraj suryawanshi

    🌹🌹🙏🙏