वाराणसी में बैंकों के आसपास चेकिंग अभियान, CP के निर्देश पर पुलिस ने सख्त जांच अभियान चलाया, 24 वाहन सीज, 1100 वाहन सीज
वाराणसी में बैंकों के आसपास चेकिंग अभियान, CP के निर्देश पर पुलिस ने सख्त जांच अभियान चलाया, 24 वाहन सीज, 1100 वाहन सीज
चन्दौली जिला, ब्यूरो। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के आसपास के इलाके में कमिश्नरेट की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने 24 वाहनों को सीज किया। इसके अलावा 1100 वाहनों का चालान कर 17,09,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले तो पुलिस आयुक्त ने उनके इर्द-गिर्द के इलाके में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। अभियान के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। इसके अलावा यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन खड़ा करने वालों और चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस आयुक्त ने कहा है कि कार्रवाई के दौरान बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वाले युवाओं और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की जाए।
बेनियाबाग तिराहे पर एसीपी चेतगंज ने चलाया चेकिंग अभियान
यातायात माह के मद्देनजर बेनियाबाग तिराहे पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने चेतगंज थाने की फोर्स के साथ वाहनों की चेकिंग कराई। एसीपी चेतगंज ने मीडिया को बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में दो वाहनों को सीज किया गया और 45 वाहनों का चालान किया गया है। इसके साथ ही सर्किल के सभी थानाध्यक्षों को चेताया गया है कि दोपहिया वाहन पर बगैर हेलमेट या दोपहिया वाहन पर तीन सवारी मिलें तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर हो। मगर, कार्रवाई की आड़ में आम आदमी से दुर्व्यवहार की शिकायत न आने पाए।