logo

मरुधरा पर फिर होगा लाखो टिड्डियों का हमला



बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलो में अलर्ट, टिड्डी को लेकर किया अलर्ट, 6 महीने बाद टिड्डी के आने की जताई सम्भावना, ईरान से आई टीम ने एक सप्ताह तक 2500 किलोमीटर तक किया सर्वे, अब किसानों को सताने लगी चिंता, टिड्डियों के हमलों से बर्बादी का मंजर देख चुके है मरुधरा के किसान, फसलों समेत संपूर्ण वनस्पतियों को चट कर गए थे टिड्डी दल, लाखों की संख्या में टिड्डियों ने राजस्थान और गुजरात के किसानों की करोड़ो की फसल कर दी थी बर्बाद

0
4207 views