दीपावली पर देखने को मिला मदर टेरेसा का रूप, जेके लोन अस्पताल में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के संग मनाई दीपावली
जयपुर l गुरुवार दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को बच्चों के मशहूर अस्पताल जेके लोन के सर्जिकल वार्ड नं 2 में भर्ती बच्चों और उनके परिजनों को लग रहा था कि ऊपर वाले ने दीपावली जैसे पर्व पर हमें अस्पताल में रखा और वे मायूसी महसूस कर रहे थे ऐसे में वार्ड की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीलम नावरिया (वार्ड प्रभारी) एवं नर्सिंग आफिसर्स ने अपनी सहृदयता दिखाते हुए उन मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया। सर्जिकल वार्ड 2 को ही उनका घर बना कर इस तरह सजा दिया जैसा कि आप और हम इस दीपावली के पावन पर्व पर अपने अपने घरों को सजाते है। इस खुशनुमा माहौल में वार्ड में भर्ती बच्चे एवं उनके परिजनों को यह कतई नहीं लगा के वे इस त्यौहार पर घर पर नहीं अस्पताल में अपने बच्चों की बीमारी के साथ है और त्योहार नहीं मना सकते। पूरे स्टाफ ने अपने निजी खर्च से भर्ती बच्चों को, परिजनों को मिठाई खिलाई। परिजनों को यह अहसास करवा दिया कि हर परिस्थिति में मुस्कुराया जा सकता है। यह सारी गतिविधियां अस्पताल के अधिकारियों की नजर में संपन्न हुई l इस अवसर पर जेके लोन अस्पताल अधीक्षक कैलाश मीणा, उपाधीक्षक डॉ. मनीष शर्मा, नर्सिंग सुप्रीडेंट मान सिंह सर्जिकल 2 के यूनिट हेड एवं चीफ कंट्रोलर SMS मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रवीण माथुर ने इसे सराहा । इस तरह एक बार फिर जेके लोन अस्पताल में लोगो की मुस्कान में मदर टेरेसा देखी गई। नीलम नावरिया और उनका स्टाफ गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस हो दीपावली या अन्य कोई ओकेजन हो वार्ड में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के दुख के पलो को मुस्कान में बदलने का प्रयास करते है। वार्ड में भर्ती बच्चों एवं परिजनों के लिए यह प्रयास करने वालों में नर्सिंग स्टाफ की सुमन, गीता चौधरी, माया वर्मा, महेश मीणा, हंसा, अनस अहमद, अजहरुद्दीन, मंजू गोदारा, उम्मेद सिंह, जितेंद्र ने वार्ड ऑफिसर नीलम नावरिया के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दे कर यह सराहनीय प्रयास करने में अपना अहम योगदान दिया।