डीईओ की शिकायत डीएम और डीडीसी से करेंगे शिक्षक
नालंदा(बिहार)। बारह वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में कालबद्ध प्रोन्नति सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर विगत 17 अक्टूबर को डी ई ओ और डीपीओ स्थापना से परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता में लिए गए निर्णय को अभी तक पूरा नहीं किए जाने पर संघ के जिला समिति की बैठक रविवार को ऑनलाइन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार और संचालन सचिव सुनील कुमार ने किये।बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि वार्ता के समय डी ई ओ साहब के द्वारा शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति के मामले में दीपावली के बाद तुरंत संघ के शिष्य मंडल को मिलने के लिए बुलाए थे। उन्होंने कहा की जब मैं शनिवार को दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बात को टालते हुए मिलने से इनकार कर दिए।जबकि उनके कार्यालय में ठेकेदारों का जमाकड़ा लगा हुआ रहता है। लेकिन शिक्षकों के समस्या को सुनने के लिए समय नहीं रहता है।उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों की समस्या को समाधान के लिए डीईओ को जनता दरबार लगाना है।इसके बाद भी उन्होंने संघ के प्रतिनिधि से मिलने से इंकार करना उनकी मानसिकता को स्पष्ट दर्शाता है।उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में डीईओ कार्यालय दलालों के कब्जा में है और भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है।बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी और उपविकास आयुक्त से मिलकर किया जाए। इसके बाद भी निराकरण नही होता है तो संघ आंदोलन करने का निर्णय लेगा।बैठक में संघ के सचिव सुनील कुमार, महासचिव मो0 इरफान मल्लिक,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,शशिकांत कुमार वर्मा,पंकज कुमार,मुकेश कुमार,सूरज चौहान,अजय कुमार,सच्चिदानंद प्रसाद, संजीव कुमार,अखिलेश कुमार,तारकनाथ जायसवाल मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।