logo

*केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीएसएफ के जवानों के साथ मनाई दिवाली*



बीकानेर, 31 अक्टूबर। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को जयपुर रोड स्थित बीएसएफ कैंपस में बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया। उन्होंने जवानों और उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। श्री मेघवाल ने दीप प्रज्वलित किए। मिठाई खिलाकर जवानों का मुंह मीठा करवाया और पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों के देश सेवा के जज्बे की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। पश्चिमी राजस्थान के सीमांत क्षेत्र की सुरक्षा में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश के तहत सहित सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जवानों के साथ दिवाली की खुशियां मनाई रहे हैं। इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले जवान आपसी भाईचारा, प्रेम और अखंडता का संदेश देते हैं। इनके साथ त्यौहार मनाना गर्व की अनुभूति है। उन्होंने वोकल फिर लोकल का संदेश देते हुए स्थानीय आर्टिजन, मिट्टी के दीपक बनाने वालों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
बीएसएफ जवानों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री का जवानों के बीच आकर दिवाली मनाना उत्साह बढ़ाने वाला है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व श्री मेघवाल ने एयर फोर्स स्टेशन में वायु सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इस दौरान श्री गुमान सिंह राजपुरोहित, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रमेश जाखड़ आदि मौजूद रहे।

6
4769 views