logo

गरीबों में मिठाई बांटकर मनाएंगे दीपावली का त्यौहार: डा. मनजीत सिंह दहिया

रोहतक: हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हएु वे पटाखा मुक्त दीपावली मनाए।
डा. मनजीत सिंह दहिया ने कहां कि दीपावली का त्यौहार दीपों और रोशनी, सजावट व खुशियों का त्यौहार है। इस त्यौहार को हम सभी को परंपरागत तरीके से मनाना चाहिए। पटाखे नहीं चलाने चाहिए क्योंकि पटाखों से प्रदूषण फैलता है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा ने कहां कि दीपावली पर हमें पटाखे चलाने की बजाय मिठाईयां खरीद कर उन गरीब बच्चों के बीच वितरित करनी चाहिए, जो बच्चे झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं और मिठाईयों के लिए मोहताज है। दीपावली पर हम ऐसे बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित कर उनके साथ दीवाली मनाते हुए अपनी खुशियों को दोगुना कर सकते है।
प्रख्यात समाज सेवी डा. मनजीत सिंह दहिया ने अपने कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने मिट्टी निर्मित दीपक जलाते हुए सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि इस बार वे परिवार सहित प्रदूषण रहित दीपावली मनाएंगे। पटाखे चलाने की बजाए उन रूपयों से मिठाई खरीदेंगे और गरीब बच्चो के मिठाई वितरित कर दीवाली की खुशियों से गरीब बच्चों को भी खुश करेंगे। जिसके बाद मौजूद विजय कुमार मित्तल गौ सेवक एवं समाज सेवी महम, समिति के पूर्व चेयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल, ग्राम पंचायत नांदल के सरपंच जयप्रकाश, मुनफेद खान फिरोजपुर झरका, आचार्य महावीर सिंह आर्य प्रधान गौरक्षा दल ब्लाॅक लाखनमाजरा एवं तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमन महम, बिमला यादव प्रख्यात समाजसेविका, बलराज चांदीवाल व कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम डा. मनजीत सिंह दहिया मिठाई खिलाते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। प्रख्यात समाज सेवी एवं गौभक्त विजय कुमार मित्तल ने बताया की अम्बेडकर संघर्ष समिति हरियाणा एवं अनेम सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया है कि बड़ी दीपावली वाले दिन वे अपने अपने जिलों, क्षेत्रों में स्थित झुग्गी झोपडियों में जाएंगे और वहां रहने वाले परिवारों व उनके बच्चों के बीच मिठाई, फ्रुटी, बिस्कूट व नमकीन के पैकेट आदि खाद्य सामग्री वितरित करेंगे।

9
1758 views