logo

जिला ओलंपिक एसोसिएशन, स्कूलों को खेल विशेषज्ञों की निशुल्क सेवा उपलब्ध कराएगी।

अलीगढ (उप्र )


जिला ओलंपिक एसोसिएशन महिला विंग की जिला प्रभारी बनीं डॉ. नीलम पाराशर।

जिला ओलंपिक एसोसिएशन, स्कूलों को खेल विशेषज्ञों की निशुल्क सेवा उपलब्ध कराएगी।
नवनिर्वाचित सह सचिव, यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन, सोमप्रकाश शर्मा का स्वागत।

जनपद में खेलों के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ओलंपिक और एशियाड में खेले जाने वाले खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को, जिनकी आयु 20 वर्ष से कम हो , उन्हें तराशने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव रखा गया है कि जनपद के स्कूल, अपनी सुविधाओं और साधनों के अनुसार, एक-एक खेल को गोद लेकर इन खिलाड़ियों को सहयोग देंगे तो इसके तहत जिला ओलंपिक एसोसिएशन, स्कूलों को निशुल्क खेल विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा। यह निर्णय जिला ओलंपिक एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक में, मजहरूल कमर की अध्यक्षता में, विभिन्न खेल विशेषज्ञों एवं खेल संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लिया गया। बैठक का आयोजन रामघाट रोड स्थित अंबा कॉलोनी के नए ओलंपिक कैंप कार्यालय पर, पूर्व सैनिक हीरा सिंह एथलीट के आवास पर संपन्न हुआ। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम से हुई। इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव, सोमप्रकाश शर्मा को उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन का सह सचिव चुने जाने पर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर, पगड़ी एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
बैठक में, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप रावत ने जनपद की बालिकाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से महिला विंग के गठन का प्रस्ताव रखा। डॉ. श्रीमती नीलम पाराशर को इस महिला विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इस नियुक्ति के माध्यम से, बालिकाओं की खेल से संबंधित समस्याओं का समाधान होने और उनमें उत्साहवर्धन की आशा व्यक्त की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए, मजहरूल कमर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के विकास हेतु बनाई गई योजनाओं का लाभ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों तक सही तरीके से नहीं पहुँच पा रहा है। उन्होंने खेल संगठनों एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि वे खिलाड़ियों के हित में सही कदम उठाएँ और आम खिलाड़ियों की समस्याओं पर ध्यान दें। आगामी माह से जिला ओलंपिक एसोसिएशन, सामाजिक संगठनों एवं खेल प्रेमियों के सहयोग से जनपद में खिलाड़ियों के हित में एक बड़ी मुहिम शुरू करेगी। बैठक में वॉलीबॉल के सचिव प्रेम सिंह लोधी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक वसीम खान, पूर्व सैनिक हीरा सिंह, कराते के सचिव मिर्जा वसीम बेग, कुश्ती सचिव भगत सिंह बाबा, रोलर स्केटिंग के सचिव प्रदीप रावत, भारत खो-खो की सचिव डॉ. श्रीमती नीलम पाराशर, वेटलिफ्टिंग के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, वॉलीबॉल विशेषज्ञ यतेंद्र शर्मा, अवधेश बर्मा, पंजा कुश्ती के सचिव नवीन कुमार बिट्टू, ओलंपिक प्रतिनिधि राहुल भाटी और क्रिकेट के रिंकू दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1
1176 views