logo

पावरग्रिड शक्तिनगर द्वारा आयोजित की गई सतर्कता जागरूकता रैली

28 अक्टूबर, शक्तिनगर (सोनभद्र), पावरग्रिड (भारत सरकार का उपक्रम) शक्तिनगर ट्रांसमिशन लाइन ऑफिस के द्वारा, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत ज्वालामुखी मंदिर से पी डब्लू डी मोड तक एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे नगर वासियों को भ्रष्टाचार से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया, साथ ही भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पावरग्रिड के महाप्रबंधक नरेंद्र बाबू, प्रबंधक जितेंद्र सिंह, अन्य कर्मचारी महबूब अली, शत्रघुन मांझी, राहुल, एकराम, अशोक, राधे श्याम, अमित, ब्रिज भूषण और अन्य उपस्थित रहें। भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक मनाया जायेगा, इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की थीम "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है।

53
2711 views