logo

किसान आगुओं की तरफ से भाजपा के साथ संबंधित दुकानदारों से सामान न खरीदने की अपील

लुधियाना। पंजाब भर में भाजपा की तरफ से काले कानूनों की पैरवाई करने, किसान आंदोलन को आंतकवादी बताने या समय-समय पर विवादित बयान देने वाली बातें ज्यादा दिखाई दे रही है, क्योंकि किसान आंदोलन की हिमायत करने वालों ने  सोशल मीडिया के जरिए भाजपा आगुओं की दुकानों से कोई भी खरीदारी ना करने की अपील जारी की है। जिस के कारण मोदी भक्तों अर्थात कट्टर भाजपा अगुओं के लिए परेशानी बन सकती है।

जिक्र योग्य है कि पंजाब भर में भाजपा के बड़़े नेताओं का सख्त विरोध हो रहा है। पंजाब के कई शहरों में भाजपा के सीनियर आगुओं के घरों के आगे दिन-रात धरने लगे हुए हैं। भाजपा के दो सीनियर आगु हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत कुमार ज्याणी का किसान जत्थे बंदियों ने बाईक्काट क आ ऐलान कर दिया है और अब भाजपा के निचले स्तर पर दुकानदारों के बाईक्काट की पोस्टों ने पंजाब भर में अजीब और दिलचस्प स्थिति पैदा कर दी है।

इस संबंधी भारतीय किसान यूनियन के जिला फरीदकोट के प्रधान जसपाल सिंह नंगल, धर्मपाल सिंह रोड़ीकपूरा और सिद्धूपुर के जिला प्रधान बोहड़ सिंह रुपैयावाला आदि का कहना है कि अगर केंद्र की मोदी सरकार देश के अन्नदाता को कुचलने के लिए दृढ़ है तो पंजाब की तरह भाजपा आगुओं का समाजिक बाईक्काट का यह संदेश देशभर में पहुंचेगा और पंजाब के किसान, मजदूर, वयपारी, मुलाजिम अर्थात हर वर्ग की तरफ से भाजपा के बाईक्काट के निमंत्रण को मिल रहा समरथन देशभर में असर कर सकता है।

जिगर योग्य है कि कुछ किसानों की तरफ से शहरों, कस्बों और गांवों में स्थित भाजपा वर्करों की दुकानों या और कारोबारियो का बाकाय्दा नाम लिखकर उक्त दुकानदारों के  बाईक्काट की अपीलें की जा रही है।

126
14648 views