logo

श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल टीम रही उवविजेता ।

अलीगढ (उप्र )

श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल टीम रही उवविजेता ।

जम्मू के राजौरी जिले में 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सम्पन्न हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट में श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया ।जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स कॉउंसिल द्वारा टी-20 क्रिकेट का आयोजन राजौरी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया जिसमें 8 टीमो ने प्रतिभाग किया सभी मैच 20-20 में खेले गए।
स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल की टीम जम्मू के राजौरी जिले में खेलने गई जो भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में है वंहा जा कर स्कूल की टीम का प्रतिभाग करना और टीम का अच्छा प्रदर्शन करना ये अपने आप मे काबिले तारीफ है ।टीम इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला जारी क्रिकेट अकादमी एवं श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें श्री राजेन्द्र सिंह स्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करते हुए जारी क्रिकेट अकादमी ने 2 ओवर शेष रहते 5 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया।मैं सभी खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनदंन करता हु ।
प्रधानाचार्य डॉ आई पी दुवे जी ने कहा कि ये बहुत ही ख़ुशी की बात है हमारे स्कूल की टीम भारत के दूर दराज क्षेत्रों में अपना प्रदर्शन कर रही है मैं सभी खिलाड़ियों एवं कोच रिंकू दीक्षित को बधाई देता हूं ओर आशा है ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे। स्कूल परिवार सभी का बहुत बहुत स्वागत करता है।

55
4804 views