logo

भारती म्यूज़िकल ग्रुप एवं इवेंट्स की सिल्वर जुबली के अवसर पर अपार चैंबर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


मेरठ। भारती म्यूज़िकल ग्रुप एवं इवेंट्स की सिल्वर जुबली के अवसर पर अपार चैंबर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मेरठ और बाहर से आए प्रसिद्ध गायकों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में संस्थापक इश्तियाक भारती द्वारा सभी अतिथियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मून ट्रैवल्स के निदेशक जावेद रहे। विशिष्ट अतिथि बुद्ध प्रकाश भगत जी, महेश कौशिक, महेश शर्मा, सोनिया कामरा (फिल्म फोटो ग्राफर उत्तराखंड), राहत अली खान (संगीत निदेशक दूरदर्शन चैनल), ब्रजराज कृष्ण गुप्ता संपादक (अग्रिम टाइम्स), भव्य गुप्ता (उप संपादक), डी.जे. राही (क्राइम न्यूज चैनल लखनऊ) रहे।

12
9789 views