logo

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनीहाट में सास बहू सम्मेलन आयोजित

 दुमका (झारखण्ड)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनीहाट में सास -बहू सम्मेलन आयोजित किया गया

 बताते चलें कि राज्य सरकार पहली बार हर पंचायत में सास -बहू सम्मेलन करा रही है। मकसद जच्चा-बच्चा की सेहत को लेकर परिवार की महिलाओं को जागरूक करना और सेवाएं मुहैया कराना है। इसकी जिम्मेदारी एएनएम को सौंपी गई है।  

सम्मेलन में सहिया के साथ-साथ एन रीता कुमारी और उमा कुमारी उपस्थित रही
। एएनएम रीता  देवी का कहना है कि गर्भवती से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे और 14 वर्ष तक की बालिकाओं का स्वास्थ्य बढ़िया कैसे रहे इसके प्रति सभी परिवारों को जागरूक किया गया। सम्मेलन के जरिए खाने के लिए फोलिक एसिड, आयरन और कृमि नाशक गोली, टिटनेस के टीके लगाने के साथ प्रसव पूर्व क्लिनिकल एवं पैथोलॉजिकल जांच भी आवश्यक बताया गया। सम्मेलन में संगीता कुमारी पति जंगली महतो को नई पहल किट दी गई और रवीना वर्मा पति पप्पू महतो  को बहू किट  तथा सास प्रेमलता देवी को सास-पति सम्मेलन किट एन एम के द्वारा देकर प्रोत्साहित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सहिया छमि मरांडी,  पिंकी देवी, सुभाषिनी सोरेन, बहा मरांडी, सहा देवी, आदि पंचायत से आए सास और बहु उपस्थित रहीं।

126
14656 views