प्रारम्भिक विद्यालयों में छठ पर्व के छुट्टी में आंशिक संशोधन करने की मांग
बिहार(नालंदा)। प्रारम्भिक विद्यालयों (हिंदी /उर्दू ) में छठ पर्व के अवकाश में आंशिक संशोधन करने की मांग परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने मुख्यमंत्री के पास ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजकर किया है। उन्होंने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि-
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक -2693 एवं 2694 दिनांक - 27/11/23 के द्वारा प्रारम्भिक विद्यालयों (हिंदी एवं उर्दू ) के लिए अवकाश तालिका 2024 जारी किया गया था। इस अवकाश तालिका में छठ -व्रत की घोषित छुट्टी में आंशिक संशोधन की आवश्यकता है। इस अवकाश तालिका के अनुसार बिहार के प्रसिद्ध लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा की छुट्टी इस बार 07,08 एवं 09 नवम्बर 2024 को दिया गया है। जबकी हिंदी पंचांग के अनुसार छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय से होता है, जो की 05 नवम्बर को पड़ रहा है,इसके अगले दिन 06 नवम्बर को खरना पूजा है। जिसमें छठवर्ती दिन भर उपवास में रहकर संध्या काल में खरना पूजा करते है। जिसके कारण छठ व्रतियों को उस दिन विद्यालय आने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। 07 नवम्बर को प्रथम अर्घ्य एवं 08 नवम्बर को पारण होने के बाद यह पर्व सम्पन्न होगा।
उन्होंने कहा की राज्य के सरकारी विद्यालयों में आधा से अधिक महिला शिक्षिका कार्यरत हैँ। अधिकांश महिलाए इस छठ पर्व को मनाती है या यह कहा जाए की अधिकांश शिक्षकों के घर में छठ पूजा मनाया जाता है।
उन्होंने ने आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री को छठ पूजा के अवकाश पर संज्ञान लेते हुए आंशिक संशोधन कर पुनर्निर्धारण करते हुए नहाय खाय की तिथि 05 नवम्बर से लगातार पारण की तिथि 08 नवम्बर तक करने की मांग किए है।
संघ के द्वारा ईमेल से दिए गये आवेदन को मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के ईमेल पर भेजते हुए उचित निर्णय लेने का आदेश दिए है।