logo

"भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु की प्रतिमा का किया अनावरण"

जयपुर l रविवार दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को अम्बेडकर चौक, वाटिका, सांगानेर, जयपुर में डॉ. बी आर आंबेडकर की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का लोकार्पण डॉ. प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकेश मीणा उप नेता प्रतिपक्ष, रामवतार बैरवा विधायक चाकसू, रामसहाय वर्मा, विधायक निवाई-पीपलू, कन्हैया लाल मीना पूर्व मंत्री, विनोद जाखड़, प्रदेशाध्यक्ष NSUI, जी एल वर्मा महासचिव, अनिल गोठवाल महासचिव आदि शख्सियतों ने शिरकत की। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने डॉ अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया तथा सामाजिक एकता, अखंडता को बनाए रखने पर बल दिया। साथ ही भावी पीढ़ी को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी क्रमशः बाबा साहब आंबेडकर जी के संघर्ष एवं उनकी सफलता पर प्रकाश डाला, "शिक्षित बनो। संगठित रहो। संघर्ष करो।" के ध्येय वाक्य को सारगर्भित करने पर जोर दिया। उक्त समारोह का आयोजन डॉ. आंबेडकर सेवा समिति वाटिका के सौजन्य से संपादित हुआ, जिसमे समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार बैरवा, उपाध्यक्ष रघुनाथ बैरवा, कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल बेनीवाल, सचिव आशीष मेहरा, सदस्य जीतू देवतवाल, शिवजीराम गिरदावर, प्रकाश चंद बैरवा, प्रभुदयाल खड़कवाल, युवराज तिमोली, लालाराम, रूपनारायण बैरवा, मांगीलाल प्रापर्टी डीलर, मोहनलाल (अनुभूति बिल्डर्स), राजेश बैरवा, अर्जुन देवतवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रामावतार लकवाल, प्रेम प्रकाश बैरवा, लालचंद रानीवाल, पूरणमल भारतीय, अनुज कुमार, बाबू लाल गुरुजी,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस लोकार्पण समारोह का प्रभावी मंच संचालन डॉ. विजय "बवंडर" एवं कवि सुरेंद्र "दीपक" द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिठाई भी वितरण की गई।

87
4047 views