logo

फसल अवशेष को जलाने से होने वाले नुकसान को लेकर किया जागरूक।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोमवार को खरखौदा के कन्या महाविद्यालय खरखौदा में इको क्लब नेचर Interpretation सेंटर के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सोनीपत के सौजन्य से 'फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कृषि विभाग की तरफ से डॉ रविन्द्र दहिया व उनके सहयोगी दीपक दहिया , दीपक धीमान, कृषि पर्यवेक्षक रघुराज दहिया, अंकित, तस्ण प्रकाश एवं मंजूबाला उपस्थित रहे।

कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने छात्राओ को पराली जलाने के नुकसान बताते हुए फसल अवशेष प्रबंधन की तकनीकों से अवगत कराया। कालेज प्राचार्या ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने व समाज को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुमिता एवं डॉक्टर मीनाक्षी ने किया।

269
8531 views