logo

विशाल रक्तदान शिविर में 308 लोगों ने रक्तदान कर कमाया पुण्य।

विशाल रक्तदान शिविर में 308 लोगों ने रक्तदान कर कमाया पुण्य।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8960236002

खरखौदा शहर के दिल्ली मार्ग स्थित लाला जय नारायण धर्मशाला में रविवार को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें शहर सहित विभिन्न गांवों से 308 लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक और महिला सोनिया अग्रवाल को आमंत्रित किया गया। उन्होंने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया और परिसर में एक पौधा भी रोपित किया।

इस दौरान विधायक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा भाईचारे और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों से आने वाली पीढ़ियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

उन्होंने सनातन संस्कृति और सामाजिक योगदान की महत्ता पर भी जोर दिया। वही सोनिया अग्रवाल ने रक्तदान शिविर में बुजुर्ग, युवा और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज में दूसरों का जीवन बचाने के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

कई रक्तदाताओं ने सैकड़ों बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है। जो अत्यंत प्रेरणादायक है। महिला आयोग भी ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देता रहेगा।

रक्त संग्रहण का कार्य पीजीआई रोहतक, रेड क्रास, दिल्ली, लायंस क्लब दिल्ली, आशीर्वाद संस्था गुरुग्राम और सनफ्लेक्स संस्था रोहतक द्वारा किया गया। ठाकुर जी की रसोई संस्था ने रक्तदाताओं के लिए खान-पान और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की।

249
7051 views