राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने श्री बालाजी श्याम कृपा गैस एजेंसी" का फीता काटकर किया शुभारम्भ
★संवाददाता : विजय अवस्थी
हरदोई(पिहानी)। क्षेत्र के मंसूर नगर तिराहा स्थिति श्री बाला जी श्याम कृपा गैस एजेंसी का रविवार को राज्य शिक्षामंत्री रजनी तिवारी ने उद्घाटन किया। पूजा-पाठ के बाद राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने फीता काटकर श्रीबाला जी श्याम कृपा गैस एजेंसी का उद्घाटन किया।
एजेंसी के प्रोपराइटर ऋषिकांत मिश्रा ने बताया की क्षेत्र के लोगो द्वारा लंबे समय से एजेंसी की मांग की जा रही थी। अन्य एजेंसियां दूर होने के कारण लोगों को सिलेंडर प्राप्त करने में काफी कठिनाई हो रही थी। उन्होंने बताया की कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी दस्तावेज देकर कनेक्शन आसानी से ले सकता है।
उद्घाटन समारोह में प्रधानप्रतिनिधि विनोद द्विवेदी, सरोज मिश्रा, गोपाल मिश्रा, मनोज त्रिवेदी,आशुतोष पाण्डेय, अरविन्द यादव, पत्रकार हर्षराज सिंह राहुल व विजय अवस्थी तथा मनोज शुक्ला,इन्द्रेश दीक्षित, उदय अवस्थी, अम्बुज मिश्रा, पुनीत दीक्षित, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के शिवम तिवारी, नीरज अवस्थी, प्रदीप त्रिपाठी, आशीष अवस्थी, रंजीत शुक्ला, उमेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।