logo

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दो दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक मेला/प्रदर्शनी का किया उद्घाटन....

*उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दो दिवसीय एग्रो-क्लाइमेटिक मेला/प्रदर्शनी का किया उद्घाटन*


*देवरिया18 अक्टूबर।* देश का विकास कृषि में निहित है। किसान कृषि मेले का लाभ उठाकर कृषि में क्रांति करें और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाए। कृषि मेला सौगातों का मेला होता है, अतः किसानों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उक्त बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में दो दिवसीय एग्रो-क्लाइमेटिक मेला/प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कही।
उप मुख्यमंत्री जी आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा में स्व0 रविन्द्र किशोर शाही के 42वीं पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किये। उन्होंने कहा कि स्व0 रविन्द्र किशोर शाही ने माँ भारती की सेवा करने में अपना पूरा जीवन लगाया। आम जनता के जीवन को सुखमय बनाने के लिये अपने जीवन को समर्पित किया। अपने मेहनत व लगन के बलबूते जनसंघ के निर्वाचित सदस्य हुए। ग्राम प्रधान से लेकर मंत्री भी बने। अपने मंत्रीत्व काल में उन्होंने किसानों के हित में 18 घंटे बिजली देने का कार्य किया। उनका पूरा जीवन किसानो गरीबो, मजदूरो, के लिये समर्पित रहा है हम सभी को उनके जीवन से सीख लेने व उनके आदर्शो के अनुरुप चलने की जरुरत है।
उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि कृषिमंत्री जी द्वारा जो अस्पतालों के उच्चीकरण के लिए बात रखी गयी है, उसके लिये पूरा प्रयास होगा और उनके प्रस्ताव के अनुरुप कदम से कदम मिलाकर उसे पूरा किया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि कृषि मंत्री के प्रयास व किसानो के हित के लिये समर्पित इस सरकार की कार्य प्रतिबद्वता का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश गेहूं, चीनी, दुग्ध उत्पादन में देश में नम्बर एक पर है तथा तिलहन उत्पादन में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई । यह सरकार किसानो की सरकार है तथा उनके जीवन को सुखमय बनाने के लिये प्रतिबद्वता सहित कार्य कर रही है।
कृषिमंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि स्व0 रविन्द्र किशोर शाही एक जन नेता थे। उनका जीवन अविस्मरणीय है। उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा कि यह सरकार 14.50 लाख किसानो का बिजली बिल माफ किया है। बिना भदेभाव व पक्षपात के 7.5 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है। मेडिकल कालेज की स्थापना, सड़कों का निर्माण, अनवरत बिजली देने का कार्य कर रही है। किसानों के हित के लिये योजनायें संचालित भी की गयी है। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र पथरदेवा के सुदृढीकरण एवं मेडिकल कालेज में संसाधनों को विकसित किये जाने की आवश्यकता उप मुख्यमंत्री जी को संज्ञानित किया।
पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि स्व0 श्री रविन्द्र किशोर शाही हम सब के लिये प्रेरणा है। उनके श्रेष्ठ जीवन को नमन तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅ। पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने गीतो के माध्यम से समां बांधा एवं सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुॅचाया। इस अवसर पर पराली प्रबंधन से जुडे किसानों, जिसमें रवि प्रकाश तिवारी को कृषियंत्र, विजय सिंह को पराली प्रबंधन यंत्र की चाबी तथा संजय राय एवं हरिशंकर को सरसो के बीज का किट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषद, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक बरहज दीपक मिश्रा, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर,
जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र तिवारी, विनय गौड, विवेकानंद पाण्डेय, मोहन वर्मा, पूर्व एमएलसी महेन्द्र यादव, पूर्व भाजपाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, मुरारी शाही, ब्रह्मा यादव, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, नीरज शाही, गंगा सिंह कुशवाहा, जीवनपति तिवारी, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।

*बाक्स 1*

*उप मुख्यमंत्री ने स्टालों का किया निरीक्षण*
माननीय उपमुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।

*बाक्स 2-*

*504 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*

पथरदेवा ब्लॉक के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज परिसर में शुक्रवार को आयोजित कृषि मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 540 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । इस आयोजन के दौरान, डॉक्टरों ने बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। सीएमओ डॉ राजेश झा की देखरेख में स्वास्थ्य कार्मियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि कृषि मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनरल ओपीडी, आयुष्मान कार्ड काउंटर, आँखों की जांच सहित बीपी, शुगर की जांच के लिए स्टॉल लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 540 लोगों की जांच की गई। 41 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ही 67 लोगों की आँखों की जांच की गई। जिसमे 14 को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। दो कुष्ठ रोगियों को एमआरसी फुट वियर और सेल्फ केयर कीट का वितरण किया गया। तीन टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित किया गया। सीएएमओ ने कहा कि खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों से बचने के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई रखें और स्वच्छ पेयजल का सेवन करें। उन्होंने मेले में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कार्मियों की सराहना भी किया। मेले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रभात रंजन, डीपीएम पूनम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, प्रमोद, बीपीए नागेद्र, बीसीपीएम आशुतोष त्रिपाठी, सीएचओ अजय शर्मा, शबनम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


*बाक्स 3-*
उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कंचनपुर तिराहे पर स्थापित स्व0 रविन्द्र किशोर शाही की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन भी अर्पित किया।

9
657 views