logo

बोकारो : करीबन 15 लाख मतदाता करेंगे 20 नवम्बर को मतदान l

Jharkhand में दो चरणों में चुनाव की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी। 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को होगी मतगणना। बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के करीबन 15 लाख मतदाता 20 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान कराने की घोषणा की है। इसमें बोकारो की चारों विधानसभा शामिल है।
बोकारो की DC विजया जाधव ने आज विधिवत प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। डीसी के अनुसार जिले के बोकारो, चन्दनकियारी, बेरमो और गोमिया विधानसभा के लिए अधिसूचना निर्गत करने की तिथि है 22 अक्टूबर 2024। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है 29 अक्टूबर। नाम वापस लेने की तिथि है 01 नवम्बर।मतदान 20 तो मतगणन 23 नवम्बर निर्धारित है।
उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि चास SDO सुश्री प्रांजल ढांडा को बोकारो, प्रभाष दत्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, चास को चंदनकियारी, मो.मुमताज अंसारी, अपर समाहर्ता, बोकारो को गोमिया और एसडीओ, बेरमो मुकेश मछुआ को बेरमो विधानसभा का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उनके अनुसार गोमिया और बेरमो का नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय, बेरमो होगा तो बोकारो और चंदनकियारी का चास एसडीओ कार्यालय।
डीसी विजया जाधव के अनुसार गोमिया में 3,10,343, बेरमो में 3,25,038, बोकारो में 5,73,742 और चंदनकियारी में 2,77,980 मतदाता है। जिले में कुल 14,87,103 मतदाता हैं।

28
601 views