logo

बोकारो पीपिंग समारोह आयोजित, 80 Police वाले बने अधिकारी

पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो के कार्यालय प्रांगण में साक्षर आरक्षी से नव प्रोन्नत प्राप्त कुल 112 सहायक अवर निरीक्षक में से 80 सहायक अवर निरीक्षकों को पिपिंग समारोह मे उनके रैंक का प्रतीक चिन्ह लगाया गया इस समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो सुरेंद्र कुमार झा , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनिमेष गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन एवं सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे इन सबों ने नव प्रोन्नत प्राप्त सहायक अवर निरीक्षकों को उनके रैंक का प्रतीक चिन्ह लगाया। इस मौके पर बोलते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक निरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो सुरेंद्र कुमार झा ने सभी नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

34
5940 views