पीथमपुर , आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता
*आबकारी वृत्त सागौर में आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी*
*कलेक्टर जिला धार श्री प्रियंक मिश्र* के निर्देशन में, *सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर* के मार्गदर्शन में तथा *सहायक ज़िला आवकारी अधिकारी आर एस राय* के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित दल क्रमांक 01 द्वारा वृत सागौर में छत्र छाया कॉलोनी पीथमपुर में गोपाल पिता जुझार सिंह पवार के रिहायशी मकान में संचालित किराना दुकान तथा वाहन मारुति आल्टो MP09CU2997 की तलाशी लेने पर कुल 107.85 बल्क लीटर अवैध देसी विदेशी मदिरा जप्त की गई । आरोपी गोपाल पिता जुझार सिंह के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया । *उक्त कार्यवाही आवकारी अप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन द्वारा नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई।*
उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन, आर. के. शुक्ला, आबकारी आरक्षक अलप सिंह चौहान, शोभाराम बघेल, राजेंद्र पवार, ईश्वरलाल धिंगान, आशीष माली, शकुंतला खराडी तथा रीना भंडोले की टीम द्वारा की गई।