खंडार कस्बे में नवरात्रि महापर्व के नौ दिवसीय धार्मिक आयोजनों की गुंज।
खंडार । खंडार कस्बे में प्रथम नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस से कहार मोहल्ला की पांच चौपाल परिसर एवं खारी बावड़ी बालाजी मंदिर परिसर में हर दिवस सायंकाल मां दुर्गा की प्रतिमा की भव्य झांकी एवं मां दुर्गा की आरती एवं भक्ति संगीत के साथ में भजन संध्या एवं गर्भा नृत्य आदि धार्मिक आयोजनों से भक्तगण भक्ति रस का बड़ा भरपूर आनंद उठा रहे हैं। यहां तक भी देखा जा रहा है कि धार्मिक आयोजनों में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बाल गोपाल भी भक्ति गायन कर एवं गर्भा नृत्य एवं भक्ति नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं। भगवतगढ़ ग्राम निवासी 6 वर्षीय भूमि शर्मा एवं खंडार कस्बा निवासी 11 वर्षीय चिंकी शर्मा को भक्ति गीत प्रदर्शन का आयोजन करते हुए। भक्तगणों को भक्ति विभोर करते हुए देखा गया है। इस प्रकार से अभी के हालातो में खंडार कस्बा नवरात्रि महापर्व के धार्मिक आयोजनों के भक्ति रस के रंगों से रंगारंग हो रहा है। समाजसेवी पंडित मनोज कुमार शर्मा, समाजसेवी ओम प्रकाश बैरवा, अजय कहार, अशोक कहार, बंटी कहार, राहुल कहार, विसंबर मथुरिया, बृजेश त्रिवेदी, आदि भक्त जनों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम नवरात्रि दिवस से ही खंडार कस्बे में रंगारंग भक्ति संगीत के साथ में भक्ति रस के आयोजन चल रहे हैं। यह आयोजन विजयदशमी महापर्व के दिवस के साथ में समापन होंगे। 9 दिवस तक सभी भक्तगण भक्ति रस का भरपूर आनंद उठते रहे।