logo

नोएडा में कई रास्तों को बंद और डायवर्ट किया गया, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

अगर आप नोएडा में नवमी पूजा और दशहरा के दिन कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रह हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर पढ़ लीजिए। नीचे खबर में आप इन दिनों के लिए जारी किए गए यातायात दिशानिर्देश पढ़ सकते हैं।
इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा
सेक्टर 12, 22,56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12,22, 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर 24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर 12, 22 चौक तक तथा सेक्टर 32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर 12.22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सेक्टर 22 23, 24 थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः

0
2 views