आशापुर चौकी के चंद कदम की दूरी पर एकसाथ तीन दुकानों से हुआ चोरी
सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी और सामान चोरी कर लिया।आशापुर चौराहे पर स्थित शिवा कम्युनिकेशन,कपड़े की दुकान व पान की दुकान में घुसकर चोरों ने नकदी समेत मोबाइल एसेसरीज,रेडीमेड गारमेंट्स व कोल्ड ड्रिंक चुरा लिए।इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।शिवा कम्युनिकेशन के दुकानदार धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर घर गए थे,इसी दौरान चोर पीछे के पटिया को निकालकर उनकी दुकान में घुसे और करीब 7 हजार रुपये नकद और 2 से 3 हजार रुपये की मोबाइल ऐससीरीज चुरा ले गए।दूसरी दुकान कपड़ों की थी,जिसके मालिक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि चोर पीछे की दीवार तोड़कर उनकी दुकान में घुसे और करीब 30 हजार रुपये के रेडीमेड गारमेंट्स और 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।तीसरी दुकानदार जो कि पान की दूकान रवि ताम्बुल के नाम से है जिसके मालिक रवि ने बताया कि दुकान से कोल्ड ड्रिंक,सिगरेट समेत 4200 रुपए नगद चोरी कर लिए।तीनो दुकानदारों को चोरी की जानकारी दुकान खोलने पर हुई,जिसके बाद उन्होंने आशापुर पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी।सूचना पाक पुलिस मौके पर पहुचकर जांच-पड़ताल शुरू की।पुलिस ने दुकानों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।