logo

नालियों की सफाई व्यवस्था चरमरायी जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर

बांसखोह। कस्बा स्थित बस स्टैंड व कस्बे के सभी मोहल्ले में जगह जगह नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी इस दौरान ग्रामीणों का कहना है जबकि इसी सड़क से रोज हजारों लोग गुजरते हैं क्योंकि बस स्टैंड से गढ़ की तरफ जाने वाले सड़क के हाल जगह-जगह खराब हो चुके हैं नालिया की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी बह रहा है जबकि इसी सड़क से स्कूल के बालक बालिकाएं भी गुजरती है वह दिन भर ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है हमने कई बार पंचायत प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवा दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है इसी के साथ ही जलदाय विभाग के द्वारा भी जगह-जगह सड़क पर खड्डे खोद दिए हैं वह भी ठीक नहीं हो पा रहे हैं इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भूपेश कुमार का कहना है कि जो कस्बे में जगह-जगह सड़क पर खड्डे खुदवाए जा रहे हैं वह जलदाय विभाग के द्वारा किए जा रहे हैं जल्दी ही जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी व पीडब्ल्यूडी अधिकारी से बात कर सड़क को ठीक करवाने के लिए बात करते है जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा और सफाई कर्मचारियों को बोलकर बस स्टैंड आसपास मोहल्ले की सभी नालियों को सुचारू रूप से सफाई करवा दिया जाएगा। यह जानकारी ग्राम विकास अधिकारी भूपेश कुमार ने दी।

48
21778 views