मिलान फाऊंडेशन की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग मे थाना अध्यक्ष ने किशोर /किशोरियों का किया उत्साह वर्धन
मिलान फाऊंडेशन की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग मे थाना अध्यक्ष ने किशोर /किशोरियों का किया उत्साह वर्धन
सीतापुर जिले के विकास खण्ड रेउसा के खेल मैदान में मिलान फाउंडेशन के द्वारा संचालित उन्मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण के सत्र में थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने किशोरियों / किशोरो का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का उद्देश्य क्या है? आपको यह प्रशिक्षण क्यों दिया गया ?तथा इस प्रशिक्षण से आपको क्या लाभ मिला? इस पर किशोरियों ने खुलकर जवाब दिए कि हमें मिलान फाऊंडेशन के द्वारा आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया यह हमारे लिए तो अच्छा है साथ ही हम अपने गांव क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक हुए हैं व आज इस स्तर पर पहुंच चुके हैं कि हम किसी की भी रक्षा करने मे समर्थ हैं किशोरियों से जब पूछा गया की इस प्रशिक्षण से पहले और बाद में आपको कैसा अनुभव हुआ इस पर किशोरियों ने बताया कि पहले हमें इस विषय के बारे में पूर्ण ज्ञान नहीं था आज हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हमें मिलान के द्वारा आज 20 वीं बार ट्रेनिंग में आने का मौका मिला हमने हर ट्रेनिंग में कुछ नया सीखा है हमे ट्रेनर अंशू तथा आरिफ सर ने पंच बनाना, किक मारना ,कोई दुपट्टा खींच ले तो उसे कैसे बचाना, हमें अटैक कैसे करना है ,आकस्मिक रूप से अगर कोई हम पर हमला करता है तो हम उसका बचाव कैसे कर सकते है डेमो करके दिखाया। बरी गांव की किशोरी ने कहा कि पहले हम लोगो को बाहर जाने में दिक्कत होती थी और हमारी जैसी बहनों को भी बाहर जाने से रोका जाता था परन्तु हम लोगो का डर अब खत्म हो गया है और हम खुद तो इस विषय में ट्रेंड हुए हैं और अपने अपने गांव में लड़कियो को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण देंगे। थाना अध्यक्ष ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से चल रहे कार्यक्रम के विषय में भी पूछा जिस पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुपम अवस्थी ने बताया कि उन्मुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया मिलान फाउंडेशन ने 25 ग्राम पंचायत के 100 बच्चों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया था प्रत्येक माह 4 बैच आयोजित किए गए आज हमारा यह आख़िरी बैच आयोजित किया गया है और संस्था द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि किशोरियों में आत्म निर्भरता के साथ ही वह समुदाय में जागरूकता पैदा करने सक्षम हो। इस ट्रैनिंग में पूर्व विधायक स्व किशोरी लाल शुक्ल जी के पौत्र रामेंद्र शुक्ला उर्फ रामू शुक्ला ने कहा कि मैंने यह मिलान फाऊंडेशन एक ऐसा एन, जी.ओ देखा है जिसने रेउसा जैसे ब्लॉक में धरातल पर कार्य किया है। मिलान फाऊंडेशन ने हमारे ब्लॉक में किशोर, किशोरियों के साथ उनमुक्त कार्यक्रम चलाया तथा इस तरह से प्रशिक्षित कर बहुत ही अच्छा कार्य किया है और हम चाहते हैं कि संस्था द्वारा यह कार्यक्रम सभी ब्लॉको में संचालित कर महिलाओं, लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिसा जैसे मुद्दो पर लोगों को जागरूक करे। थाना अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पुलिस हर समय सेवा देने हेतु तैयार है और जब भी कोई दिक्कत हो तो आप सभी तुरन्त ही अवगत कराएं। इस ट्रेनिंग में ट्रेनर अंशू, आरिफ तथा फैसिलिटेटर रंजना, गुड़िया, सौम्या, मन मोहिनी, ललित अवस्थी, अमित मिश्रा, विवेक, महेंद्र कुमार, ललित शुक्ला सोनाली, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुपम अवस्थी, सत्यम, दिव्या,माधुरी, शीतल, निधी, सालिनी, मुस्कान, प्रांशु, आकाश, अंकित आदि किशोर किशोरियों की उपस्थित रही।