सीजन 2 की विजेता रही टीम आभा ग्रुप की बादशाहत कायम
अलीगढ (उप्र )
सीजन 2 की विजेता रही टीम आभा ग्रुप की बादशाहत कायम
आखिरी क्षणों में बाजी पलटते हुए 32-31 के स्कोर से आभा बनी विजेता
लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली अक्रूर सेना रही उपविजेता
शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम के सीजन-3 के फाइनल मुकाबले में, प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। भारी भीड़ और दर्शकों के जोशीले समर्थन ने इस मुकाबले को महासंग्राम में बदल दिया।
अंकों के आधार पर हुए मुकाबले में अक्रूर सेना ने सबसे अधिक 14 अंक अर्जित किए, दरबार वॉरियर्स को 10 अंक मिले, जबकि आभा ग्रुप ऑफ होटल्स और छर्रा लायंस ने 9-9 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में, अक्रूर सेना ने दरबार वॉरियर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आभा ग्रुप ने छर्रा लायंस को हराया।
फाइनल मुकाबला आभा ग्रुप और अक्रूर सेना के बीच हुआ, जो बेहद ही रोमांचक और सांस रोक देने वाला था। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह चरम पर रहा। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच लगातार 2-3 अंकों का अंतर बनता बिगड़ता रहा, लेकिन आखिरी क्षणों में आभा ग्रुप के कप्तान मोहित ने निर्णायक रेड करते हुए अपनी टीम को 32-31 से जीत दिलाई।
समापन समारोह में अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभात चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने विजेता आभा ग्रुप और उपविजेता अक्रूर सेना को 4 फीट ऊंची ट्रॉफी प्रदान की। विजेता टीम को 31,000 रुपये नकद, ट्रैकसूट, किट और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 21,000 रुपये नकद और अन्य पुरस्कार दिए गए।
पूरे मैच के बेस्ट स्कोरर के रूप में आभा ग्रुप के मोहित और अक्रूर सेना के बॉबी को 3,100 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आईटी हॉस्पिटल के मालिक इजलाल अहमद ने भी अपनी ओर से विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत संजय माहेश्वरी ने किया, जबकि शेखर सर्राफ फाउंडेशन की ओर से सुमित सर्राफ ने उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरूप गणेश जी की मूर्ति प्रदान की। आयोजन में शामिल सभी टीमों और अधिकारियों को ट्रैकसूट, स्पोर्ट्स किट और मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन की सफलता के पीछे राहुल गिरी, राहुल भट्ट, भगत सिंह बाबा, मिर्ज़ा वसीम बेग, मोहम्मद रिजवान और अन्य निर्णयकों का विशेष योगदान रहा, जिन्हें भी ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया, और निर्णायक मंडल में गजेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता, ईश्वर दास वर्मा, ललित चौधरी और अन्य निर्णायक शामिल रहे।