logo

राष्ट्रीय सजग मीडिया संगठन कोर कमेटी की बैठक लखनऊ स्थित राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई

राष्ट्रीय सजग मीडिया संगठन की न्यास कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ व कार्यकारिणी सदस्य के कार्य में शिथिलता अनियमितता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ को भंग करते हुए प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ को पुनर्गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया।राष्ट्रीय सजग मीडिया संगठन न्यास कमेटी के उच्च अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई पूरे प्रदेश भर में सदस्यता अभियान जोरो से गति प्रदान करने के लिए ठोस निर्णय लिया गया और प्रदेश में निष्क्रिय एवं संगठन के उद्देश्यों के प्रति उदासीन रखते हुए संगठन का कार्य न करने वाले निष्क्रिय पदाधिकारियो की जगह नए लोगों की नियुक्ति का प्रस्ताव लाया गया।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सजग मीडिया संगठन के संस्थापक शैलेंद्र गिरी,बैठक का संचालन महामंत्री सुनील गिरी,बैठक का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग बली तिवारी के द्वारा किया गया।बैठक में कोर कमेटी के महामंत्री श्री सुनील गिरि ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए एक टीम बनाकर पूरे भारतवर्ष में भ्रमण करने की आवश्यकता है संगठन को संपूर्ण भारत में विस्तार करने के लिए बड़ी योजना बनाई गई है संगठन को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर प्रदेश के सभी राज्यों में बड़ी बैठक रखी जाए और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्य अभियान चलाया जाए।न्यास कमेटी के महामंत्री श्री सुनील गिरी ने बताया कि जो भी हमारे पुराने साथी (सदस्य/पदाधिकारी) है उन्हें संगठन से निष्कासित नही किया गया है और न ही भविष्य में किया जाएगा।उनकी कार्य को देखते हुए एक नए पद के साथ नई जिम्मेदारी दी जाएगी।राष्ट्रीय सजग मीडिया संगठन के आजीवन सदस्यता अभियान के साथ सक्रिय सदस्यता अभियान व विशिष्ट सदस्यता अभियान चलाने के लिए राष्ट्रीय सजग मीडिया संगठन का कार्यक्रम व उद्देश्य जन जन तक पहुंचाया जाए।न्यास कमेटी बैठक में उपस्थित सदस्य शैलेन्द्र गिरी (संस्थापक),बजरंग बली तिवारी (अध्यक्ष),सुनील गिरि (महामंत्री), देवेन्द्र पांडेय (महासचिव), जितेन्द्र कुमार (सचिव),संदीप यादव,संजय मिश्रा (सलाहकार), अमित मिश्रा,प्रदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

7
5591 views