logo

फिरंगी टीम नोनीहाट और छात्र चेतना संगठन नोनीहाट की टीम ने फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला

 नोनीहाट (दुमका)।फिरंगी टीम नोनीहाट और छात्र चेतना संगठन नोनीहाट की टीम ने फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला
रानी सोनावती कुमारी ग्रीन पार्क स्टेडियम नोनीहाट मैं 15 दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला छात्र चेतना संगठन, नोनीहाट(CCS) और फिरंगी टीम, नोनीहाट के बीच खेला गया। फाइनल टूर्नामेंट प्रारंभ होने के पूर्व आयोजक पंकज कुंवर (मुन्ना बाबू ) के द्वारा स्कूली बच्चों के द्वारा सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय कराया गया मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम भी किया गया जिला परिषद सदस्य श्रीमती संगीता देवी के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही मैथ का प्रारंभ किया गया! फाइनल टूर्नामेंट में एंपायर के रूप में विपिन सिंह(नोनीहाट ) और नीरज कुमार (बांका ) के साथ दोनों टीमों के कप्तान टोश किए और CCS की टीम ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया! CCS नोनीहाट की टीम ने बल्लेबाजी कर 18 ओवर 2 गेंद में 100 रण बनाकर ऑल आउट वही, फिरंगी नोनीहाट की टीम ने 18 ओवर 4 गेंद मैं 101 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया! मैन ऑफ द मैच के रूप में बबन जी को दिया गया, वही मैन ऑफ द सीरीज कुंदन को दिया गया फिरंगी टीम ( विजेता) को आर एस के एस हाई स्कूल नोनीहाट के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री जगन्नाथ राय के द्वारा विजेता टीम को ₹21000/- नगद इनाम एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,  वहीं  CCS,  नोनीहाट टीम( उपविजेता) को विभाष चंद्र झा और रवि कुमार के द्वारा नगद ₹11000/- और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया! इस फाइनल मैच को देखने के लिए नोनीहाट के दर्शकों में काफी उत्साह का माहौल था इसके साथ ही फाइनल टूर्नामेंट का समापन किया गया

126
14658 views