logo

कबडडी में फिट - अलीगढ़ में हिट थीम पर आधारित प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर

अलीगढ (उप्र)


-कबड्डी कबड्डी की जोशीली गूंज दूसरे दिन भी जारी ।

अक्रूर सेना का 12 अंक लेकर सबसे आगे ।

कल 4 बजे होगा फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम ।

कबडडी में फिट - अलीगढ़ में हिट थीम पर आधारित प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर आयोजित होने वाली शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ स्वर्गीय शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के बाद प्रारंभ हुआ । आज के मैच में माहेश्वरी सुपर किंग के 4 अंक छर्रा लायनस का 7 अंक , आभा ग्रुप आफ़ होटल के 9 अंक, सागवान सिटी का खाता नही खुला , अक्रूर सेना का 12 अंक ,दरबार वॉरियर्स का 10 अंक आईटी हॉस्पिटल का 4 अंक , विश्व भारती के 2 अंक रहे ।
मुख्य अतिथि के रूप में सुमित सर्राफ की माता जी श्रीमती लाजेश कुमारी , श्रीमती आकांक्षा सर्राफ रही । विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने वालों में जयपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका जैन , अर्जुन सिंह फकीरा, अंशुमन अग्रवाल , विजय पचीसिया ,शुबोध अग्रवाल ,कमल अग्रवाल , सहित टीमों के स्वामी, संजय महेश्वरी, नवनीत महेश्वरी, अखिल गुप्ता ,मनोज सिंह जादौन, गोपाल वाष्णेय, ओमवीर गुप्ता , एडवोकेट यावर खान, वरुण मल्होत्रा, अनुज मल्होत्रा, प्रेम सिंह लोधी , रिंकू दीक्षित रहे । सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल में गजेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता, ईश्वर दास वर्मा, ललित चौधरी, टीकम पाल सिंह, अमित तोमर, राशिद हुसैन ,उदयवीर, शिवकुमार, पवन चौधरी ,डॉ. ललित तालान रहे । आज के मैच यूट्यूब पर लाइव प्रसारण को हजारों लोगों ने देखा तथा प्रतियोगिता स्थल पर सैकड़ो कबड्डी के शौकीन लोगों ने प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर राहुल गिरी, राहुल भाटी, भगत सिंह बाबा, मिर्जा वसीम बेग, मोहम्मद रिजवान, मुजाहिद असलम, राजेश सरकोड़ा महानगर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राजेश सरकोडा , अखिल मांगलिक रहे । प्रतियोगिता का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया ।

0
4800 views