logo

आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग देश सेवा एवं खेल सेवा की भावना से अलीगढ़ की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोगी बने।

अलीगढ (उप्र )



आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग देश सेवा एवं खेल सेवा की भावना से अलीगढ़ की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोगी बने।

प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर सीजन 3 का शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम के महासंग्राम का तीन दिवसीय कबड्डी- कबड्डी की गूंज का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत एवं स्वर्गीय शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन में मुख्य अतिथि आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग कर रही टीमों के स्वामी संजय महेश्वरी, अखिल गुप्ता, नरेंद्र सागवान, मनोज सिंह यादव, एडवोकेट यावर खान, गोपाल वाष्र्णेय, ओमवीर गुप्ता, वरुण मल्होत्रा, अमित मल्होत्रा, ने संयुक्त रूप से किया । सीजन 2 के विजेता आभा ग्रांड होटल के मालिक के अखिल गुप्ता ने सभी प्रतिभागी 8 टीमों के खिलाड़ियों एवं निर्णायक को शपथ दिलाई । उद्घाटन की अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने अपने संबोधन में अलीगढ़ के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों से अपील की कि वह इधर-उधर अपने धन को बर्बाद ना कर अपनी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा अलीगढ़ के खेल एवं खिलाड़ियों पर खर्च कर देश सेवा एवं खेल सेवा की भावना से अलीगढ़ की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में सहयोगी बनते हुए उनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने की सेवा भाव से आगे आएं । उन्होंने घोषणा की कि अलीगढ़ जनपद का अगर कोई खिलाड़ी ओलंपिक में मैडल प्राप्त करता है तो उसे 25 लाख और एशियाई गेम में पदक जीता है तो 11 लख रुपए का नकद इनामी धनराशि शेखर सर्राफ फाउंडेशन द्वारा दी जाएगी । उन्हें ने आगे कहा कि जल्द ही वह अपने पिता स्वर्गीय शेखर सर्राफ के नाम पर एक इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी कराएंगे । जिसमें गरीब एवं साधन विहीन खिलाड़ियों को मुफ्त में खेल प्रशिक्षण एवं शिक्षा की व्यवस्था होगी ।
आगरा रोड स्थित नव निर्मित शेखर सर्राफ मेमोरियल स्टेडियम में चलने वाली प्रतियोगिता में पहला मैच सागवान सिटी एवं आईटी हॉस्पिटल के बीच खेला गया जिसमे आई टी हॉस्पिटल ने 41- 29 के स्कोर से जीत दर्ज की , दूसरा मैच आभा होटल और माहेश्वरी सुपर किंग के बीच में आभा होटल ने 34-30 के स्कोर जीत दर्ज की , तीसरा मैच विश्व भारतीय टाइगर एवं दरबार वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें दरबार बैरियर ने 58- 34 के स्कोर से जी दर्ज की । चौथा मैच अक्रूर सेना एवं छर्रा लायन के बीच खेला गया 41- 30 के स्कोर से अक्रूर सेना ने मैच अपने पक्ष में किया । पांचवा मैच माहेश्वरी सुपर किंग एवं सागवान सिटी के बीच मैच खेला गया जिसमें माहेश्वरी सुपर किंग ने 54 - 24 के स्कोर से जीत दर्ज । छठा मैच आभा ग्रुप एवं दरबार वेरियर्स के बीच खेला गया इसमें दरबार वेरियर्स ने 36 - 26 के स्कोर से जीत दर्ज की । सातवां मैच छर्रा लायन एवं विश्व भारती टाइगर के बीच खेला गया । इस मैच में छर्रा लायंस ने 67- 28 के स्कोर से जीत दर्ज की । आठवां मैच अक्रूर सेना एवं आईटी हॉस्पिटल के बीच खेला गया जिसमें अक्रूर सेना ने 38-33 के स्कोर से जीत दर्ज की । नौवां मैच सागवान सिटी एवं दरबार बैरियर्स के बीच खेला गया जिसमें दरबार वॉरियर्स ने 45 - 31 की स्कोर से जीत दर्ज की । 10 वां और आखरी मैच आभा होटल और छर्रा लायन के बीच खेला जा रहा है । अंको के आधार पर दरबार वैरियर्स के 6 अंक, अक्रूर सेना के 4 अंक , माहेश्वरी सुपर किंग के 2 अंक , आई टी हॉस्पिटल के 2 अंक , आभा ग्रांड के 2 अंक ,छर्रा लायन्स के 2 अंक रहे । निर्णायक मंडल प्रभारी गजेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता, आई डी वर्मा, ललित चौधरी ,टीकमपाल सिंह, अमित तोमर, राशिद हुसैन, उदयवीर, शिवकुमार, पवन चौधरी ,डॉ. ललित तालान रहे । इस अवसर पर राहुल गिरी भगत सिंह बाबा मिर्जा वसीम बैग, मोहम्मद रिजवान, मुजाहिद असलम, राहुल भाटी, प्रेम सिंह लोधी, यतेंद्र शर्मा, अवधेश वर्मा, नवीन कुमार बिट्टू, महर्षि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र उपाध्याय, अविरल, अर्चित, राकेश चौधरी, अजय अग्रवाल, मित्र कांटा के मालिक प्रवीण टाइगर, विपिन वाष्णेय, सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया ।

9
4355 views