logo

सात समंदर पार पहुँची सेवा कार्यो की गूंज....चौधरी व डॉ चंपावत को स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतू डॉक्टरेट की मानद उपाधी

नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में दोनों ग्रामीण युवाओ को बड़ा सम्मान ...

*सात समंदर पार पहुँची सेवा कार्यो की गूंज....चौधरी व डॉ चंपावत को स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतू डॉक्टरेट की मानद उपाधी*

सियावट जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के दो युवाओ को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान हेतु डॉक्टरेट की मानद उपाधी से सम्मानित किया गया है । जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से ग्रामीण जनता की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व सियावट में हेल्थ केयर सेंटर संचालित कर रहे
मानव हॉस्पिटल के संचालक सुजानाराम चौधरी एवम डॉ अजयपालसिंह चंपावत को वर्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी अमेरिका के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया ।

राजधानी दिल्ली में इस कार्यक्रम हेतु शनिवार को एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीमती शिल्पा शेटी, सांसद अनुराग ठाकुर, नेता अभिनेता सांसद मनोज तिवारी ,बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , समेत गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में यह सम्मान प्राप्त करना ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए गौरव की बात है ।

*इन कार्यो की गूंज पहुची अमेरिका :-*

अमेरिका स्थित वर्ड पीस ऑफ यूनाईटेड नेशन यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न नागरिकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का कार्य करती है इसी कड़ी में सियावट निवासी सुजानाराम चौधरी को नर्सिंग एंड मिडवाइफरी मेडिकल क्षेत्र में सेवा करने व
डॉ अजयपाल सिंह चंपावत को हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल एक्टिविटी में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधी प्रदान की गई । दोनों युवाओ की इस उपलब्धि पर सियावट क्षेत्र में खुशी की लहर है शुभचिंतक मित्र रिश्तेदार उन्हें बधाई प्रेषित कर रहे है ।

3
2555 views