logo

बाड़मेर-राजकोट के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा 3 अक्टूबर से: आगामी फेस्टिवल सीजन को मद्देनजर 14 ट्रिप करेगी, 15 स्टेशनों पर ठहराव समदड़ी भीलडी रेल मार्ग के यात्रीयों को आवागमन मिलेगी बड़ी राहत।

बाड़मेर-राजकोट के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा 3 अक्टूबर से: आगामी फेस्टिवल सीजन को मद्देनजर 14 ट्रिप करेगी,
15 स्टेशनों पर ठहराव

समदड़ी भीलडी रेल मार्ग के यात्रीयों को आवागमन मिलेगी बड़ी राहत।
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान

मोदरान न्यूज। रेलवे ने आगामी दिनों में आने वाले त्योहार की सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन बाड़मेर-राजकोट एक वीक में दो दिन शुरू की है। बाड़मेर से यह ट्रेन 3 अक्टूबर से शुरू होगी जो 14 ट्रिप करेगी। वहीं राजकोट से यह ट्रेन 4 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह ट्रेन बाड़मेर से गुजरात को जोड़ेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी मय सैकंड एससी के साथ स्लीपर और साधारण कोच कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन संचालन से थार व समदड़ी भीलडी रेल मार्ग के लोगों में खुशी का माहौल है।

दरअसल, बाड़मेर के लोग लंबे समय से गुजरात और महाराष्ट्र के लिए नई ट्रेन की डिमांड कर रहे थे। अब रेलवे ने आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली, छठ पूजा सहित फेस्टिवल को देखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की।

बाड़मेर से अगले माह 3 अक्टूबर को यह ट्रेन नंबर 04819 राजकोट के लिए हर गुरुवार और रविवार को 9.45 बजे रवाना होकर रात 10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04820 राजकोट-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से हर शुक्रवार व सोमवार को 1 बजे रवाना होगी जो दोपहर करीब 3 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

14 ट्रिप करेगी
रेलवे अधिकारी ने बताया- यह ट्रेन बाड़मेर-राजकोट के बीच 3 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह राजकोट बाड़मेर के बीच ट्रेन 4 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी। जो 14 ट्रिप करेगी।
रेलसेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, मेहसाना, वीरमग्राम, सुरेंद्र नगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 2 सेकेण्ड एसी, 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 9 सेकेंड स्लीपर, 2 जनरल कोच, 1 पेंट्रीकार, 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

492
46975 views