श्री शिवदान सिंह स्मृति महाविद्यालय के छात्र नरेश कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
अलीगढ (उप्र )
श्री शिवदान सिंह स्मृति महाविद्यालय के छात्र नरेश कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
शिव दान सिंह स्मृति महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय के बहुत ही हर्ष कि बात है।कि हमारे विद्यालय के छात्र ने स्वर्ण पदक जीता है।
महाविद्यालय के चेयरमैन दिलीप सिंह ने खिलाडी के चयन होने पर ख़ुशी मनाई साथ ही शुभकामनायें दी।
पी सी बागला डिग्री कॉलेज में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई कॉलेजोंके खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे 55 किलोग्राम वर्ग में नरेश कुमार शिवदान सिंह कॉलेज इगलास प्रथम रहा" और हेमंत कुमार एसवी कॉलेज अलंगढ़ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, 60 किग्रा वर्ग में ब्रजेश मीणा आरजे कालज टप्पल ने प्रथम व सुलभ कुमार एसवी कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 67 किग्रा वर्ग में पवन कुमार लोंगश्री कॉलेज, 75 किग्रा वर्ग मेँ सरद चौधरी आरएस कॉलेज टप्पल व 70 किलोग्राम वर्ग में गीराव एसवी कालज अलीगढ़ अव्वल रहे।
बागला डिग्री कॉलेज में खिलाड़ियों को सम्मानित करते शिक्षक। साथ ही महिला वर्ग के 45 किग् वर्ग में 61 किंग्रा वर्ग में संध्या पीसी, चंचल कुमारी पीसी बागला काॉलंज। बागला डिग्री कॉलेज प्रथम रहीं। प्रथम व सपना पीसी बागला डिग्री प्रतियोंगिता के निर्णायक मंडल में कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहीं। पुष्पेंद्र यादव, मिर्ज़ा वसीम बेग, 50 किग्रा वर्ग मेँं अंजलि चौधरी अभिपेक कुमार, रहुल कुमार, पीसी बागला डिग्री कॉलेज प्रथम, संदीप कुमार, फैजान, सौनिया S5 किग्रा वर्गं में अमृता सिसौदिया आदि थे। संचालन डॉ. सत्यदेव पीसी बागला डिग्री कॉलेज प्रथम, पचौरी ने किया।