logo

Press note राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका

Press note
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 28.09.2024 को किया गया है। तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया चतुर्वेदी और सदस्य लोक अदालत श्री रमेश चंद्र तेहरिया ने बताया कि लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है जहां विवादों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन प्रकरणों, सिविल, फौजदारी वैवाहिक विवाद आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक व अन्य विभागों के कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। आज की लोक अदालत में बैंकों के 28 प्रकरण और बिजली विभाग के 49 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिनमें बैंकों को 63 लाख 79 हजार रूपए और बिजली विभाग को 5 लाख 37 हजार रुपए की प्राप्ति हुई। राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण जिनमें मोटर वाहन अधिनियम के प्रकरण भी सम्मिलित हैं उनमें 19 प्रकरण निस्तारित किये गये। 138 एन आई एक्ट के 4 प्रकरण निस्तारित हुए तथा भरण पोषण से संबंधित 2 प्रकरण निस्तारित हुए। इस प्रकार कुल 106 प्रकरण आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति खंडार द्वारा निस्तारित किए गए। इस मौके पर सिविल सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार के रीडर राजेश बैरवा, सहायक अभियोजन अधिकारी बृजभान सिंह, तालुका लिपिक गणपत सैनी, फौजदारी लिपिक मनोज कुमार राठौर, सिविल लिपिक सैयद शाहबाज अली, स्टेनोग्राफर अंकित कुमार मीणा, रतिराम मीणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमोहन जाट, अधिवक्ता अंजनी कुमार तेहरिया, रमेश चंद तेहरिया, नागाराम मीणा, रमेश चंद्र गौतम, हजारीलाल बेरवा, धर्मेंद्र चौधरी रामजीलाल बैरवा, ज्ञान सिंह चौधरी, योगेश प्रजापत, अंकुश अग्रवाल, पीएलवी संजीविका सोनी, एसबीआई बैंक के मैनेजर राजेश अवस्थी, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खंडार के मैनेजर दीपक गोयल, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर गोरी लाल मीणा, बैंक ऑफ़ बड़ोदा बहरावंडा खुर्द के मैनेजर सुधीर सिंह, विद्युत विभाग खंडार के जेईएन बनवारी लाल मथुरिया एवं कर्मचारी गण तथा पक्षकारान मौजूद रहे तथा इस लोक अदालत के माध्यम से कई पक्षकारान लाभान्वित हुए।

5
1289 views