logo

कबड्डी संग्राम के ट्रॉफी अनावरण एवं मैच का पिक्चर ड्रा

अलीगढ (उप्र )



कबड्डी संग्राम के ट्रॉफी अनावरण एवं मैच का पिक्चर ड्रा

पहला उद्घाटन मैच: सागवान सिटी टीम बनाम आईटी हॉस्पिटल कबड्डी किंग

कबड्डी में फिट - अलीगढ़ में हिट" थीम पर आधारित सीजन 3 के शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम का ट्रॉफी अनावरण एवं मैच का पिक्चर ड्रा शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के कांफ्रेंस रूम में संपन्न हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता सुमित सर्राफ ने की, जिसमें विभिन्न टीमों के मालिकों ने भाग लिया। अनावरण कार्यक्रम में मनोज कुमार जादौन , अखिल गुप्ता एडवोकेट यावर खान , अनुज मल्होत्रा, संजय महेश्वरी, नवनीत महेश्वरी, गोपाल वार्ष्णेय ,नरेंद्र सांगवान, ओमवीर वार्ष्णेय के कर कमलों द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने बताया कि लीग के नियमानुसार कबड्डी मैदान तैयार किया गया है। बारिश से बचाव के लिए बड़े पंडाल पर वाटरप्रूफ छत की व्यवस्था की जा रही है। रंगारंग उद्घाटन समारोह रविवार, 29 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। उद्घाटन मैच
*सागवान सिटी* और *आईटी हॉस्पिटल कबड्डी किंग* के बीच खेला जाएगा। इस महासंग्राम में कुल 32 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक दिन 12 मैच होंगे और हर टीम को तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा। फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से होगा। सुमित ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के लिए 15 नए और युवा अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जिसका नेतृत्व अनुभवी कबड्डी खिलाड़ी और प्रशिक्षक गजेंद्र तिवारी करेंगे। मैच प्रति दिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेंगे। दर्शकों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन और बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ लाइव प्रसारण की सुविधा भी दी गई है। इस मौके पर मजहरूल कमर ने कहा कि *सीजन 3* को लेकर टीम मालिकों में काफी उत्साह है, क्योंकि यह सीजन पिछले सीजन की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होगा। टीम मालिक अपने प्रशिक्षकों की मदद से विभिन्न अकादमियों और निजी स्थानों पर कड़ी तैयारी करवा रहे हैं। इस अवसर पर भगत सिंह बाबा, गजेंद्र तिवारी, राहुल गिरी, राशिद हुसैन , अमित तोमर , ईश्वर दास वर्मा, राजेश प्रकाश गुप्ता , मज़हर उल कमर, अदीब शेरवानी , शफीक खान , आदि लोग मौजूद थे।

6
3489 views