कबड्डी संग्राम के किट का हुआ अनावरण
अलीगढ (उप्र )
प्रकाशनार्थ
कबड्डी संग्राम के किट का हुआ अनावरण
प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर आयोजित शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम में भाग लेने वाली आठ टीमों की रंग-बिरंगी खेल किट का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम सासनी गेट स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में हुआ, जिसमें आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में टीमों के स्वामी संजय माहेश्वरी, मनोज कुमार सिंह जादौन, नवनीत महेश्वरी, गोपाल वाष्र्णेय (नई दुनिया), अखिल गुप्ता इजलाल अहमद खान, वरुण मल्होत्रा (बिजली वाले) ने संयुक्त रूप से किट का अनावरण किया।प्रतिभाग करने वाली आठ टीमें - माहेश्वरी सुपर किंग आभा ग्रांड होटल, आईटी हॉस्पिटल कबड्डी किंग, दरबार वॉरियर्स, छर्रा लायंस, सांगवान सिटी, अक्रूर जी सेना, और विश्व भारती पब्लिक स्कूल की टीमें हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को मैच के लिए जूते, ट्रैकसूट और खेल किट प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने कहा कि इस वर्ष कबड्डी संग्राम के सीजन-3 की थीम 'कबड्डी में फिट, अलीगढ़ में हिट' होगी। इस संग्राम को महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित किया गया है। विजेताओं को 31,000 रुपये और उपविजेताओं को 21,000 रुपये की नकद राशि के साथ श्री शेखर सर्राफ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
सुमित सर्राफ ने आगे बताया कि तीन दिवसीय इस कबड्डी संग्राम के मैचों का सीधा प्रसारण दो बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा, जिससे इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाई जा सके और खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिल सके। सभी टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था टीम मालिकों द्वारा की जाएगी।
इस वर्ष के मुख्य निर्णायक अलीगढ़ के बाहर से बुलाए जा रहे हैं, और तकनीकी जिम्मेदारी मोहम्मद अली और गजेंद्र तिवारी को सौंपी गई है। सभी मुकाबले कबड्डी के मैट पर लीग आधारित नियमों के अनुसार खेले जाएंगे।
किट अनावरण के अवसर पर भगत सिंह बाबा, कपिल गुप्ता ,मजहर उल कमर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।