logo

*राजकीय वालिका विद्यालय मलदहिया मे हुआ स्वावलंबन उद्यमिता विकास कार्यक्रम*

*राजकीय वालिका विद्यालय मलदहिया मे हुआ स्वावलंबन उद्यमिता विकास कार्यक्रम*

*मलदहिया वाराणसी*

राजकीय वालिका इण्टरमीडिएट कालेज, मलदहिया वाराणसी मे स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच महानगर वाराणसी द्वारा उद्यमिता विकास जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय की प्रवक्ता डा पूनम राय की अध्यक्षता मे हुआ
मुख्य अतिथि डा नीलम मिश्रा प्रोफेसर BHU दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विशिष्ट अतिथि आर्टिस्ट शारदा जी पेन्टिंग आर्टिस्ट से जुड़ी जानकारी देकर उद्यमी बनने को प्रोत्साहित किया। बतौर मुख्य वक्ता कृषि विशेषज्ञ आनन्द प्रकाश सिंह ने स्व स्वदेशी स्वराज स्वरोजगार स्वाभिमान पर चर्चा करते हुए स्वावलम्बी भारत बनाने हेतु शिक्षा व संस्कार पर जोर दिया श्री सिंह ने कहा शिक्षा ऐसी हो जो चरित्र का निर्माण करे बुद्धि का विकास हो मन की शक्ति बढ़े, यूवा अपने पैरो पर खड़ा हो उद्यमी बन नौकरी देने का कार्य करे। गुप्त काल विनिमय का माध्यम स्वर्ण मुद्रा था 32 प्रतिशत ब्यापार भारत करता था पूरे विश्व से सोना भारत आता था तब भारत सोने की चिड़िया थी जागृत माता जागृत राष्ट्र मातृशक्ति को जागरूक कर स्वावलम्बी से स्वर्णिम बनाना परमवैभव पर भारत माता को ले जाना प्रत्येक यूवा का ध्येय संकल्प होना चाहिए। विष मुक्त वसुन्धरा गांव गंगा गाय प्रकृति पर्यावरण का संरक्षण व सम्बर्धन होना चाहिए देश मे स्वदेशी का भाव जगे, गो वंश आधारित जहर मुक्त खेती अपनाने जैविक कीटनाशक एंव खाद बनाना बताया। प्रमुख रूप से स्वदेशी प्रान्त प्रमुख सतेन्द्र सिंह महानगर संयोजिका कविता मालवीय,
विस्तारक विवेक कुमार,पूर्ण कालिक विस्तारक अमरेंद्र सहित कालेज के शिक्षक गण सैकड़ो छात्रा कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए। संचालन- विजय स्वदेशी ने किया।

0
1518 views