logo

पोषण माहा के अंतर्गत महिला बाल विकास परियोजना पांढुर्णा के अंतर्गत सेक्टर सिराठा के ग्राम गोरलीखापा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महिला बाल विकास परियोजना पांढुर्णा के अंतर्गत सेक्टर सिराठा के ग्राम गोरलीखापा में पोषण माहा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित 24 /09 2024 को आयोजित किया गया कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं एवं नव जात शिशु को खान-पान एवं पोषण के बारे में संतुलित आहार मोटे अनाज फल सब्जी अन्य संतुलित मात्रा में पोषण की जरूरत की जानकारी इस कार्यक्रम में दी गई जिसमे ग्राम की महिलाएं जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक आशा इगोले एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ममता चौधरी, ज्योति पाटील,मंगला बुवाडे, मोनी सलामें अनीता धुर्वे सरस्वती सरेआम पुस्पा उईके रंजन ताड़ाम सत्यपुला डोंगरे अनीता उईके सोनम सहारे वंदना परतेती सोनू सुपारे साधना ढोके माला सोनकुंवर संगीता सोनकुंवर तथा
साहिका छाया कांता और जया बुवाडे आदि उपस्थित थे

37
3849 views