logo

हलके के हर गांव से मिला रहा है पूरा समर्थन : कृष्ण लाल पंवार

ग्रामीणों ने प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर किया स्वागत


इसराना 21 सितंबर। इसराना विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हलके के हर गांव से उनको पूरा समर्थन मिल रहा है। हलके की जनता का प्यार और आशीर्वाद इस बात का सबूत है कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी भारी मतों से जीत होगी। वह मतलौड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में  कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शनिवार को रेरकलां डेरा व रेरकलां सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों ने उनका फूल मालाएं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इस बार तीसरी बार प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने  जा रही है। इस बार विकास कार्य पहले से भी तेज गति से करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन  हितैषी की सरकार है। प्रदेश की जनता भी भाजपा को तीसरी बार बनाने का पूरा मन बना चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार आने वाली  5 अक्तूबर को  कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट दें। ग्रामीणों ने उनको आशीर्वाद दिया और वायदा किया कि वह इस बार भारी मतों से विजयी होंगे। इस मौके पर मीडिया प्रमुख हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, हलका इसराना गुलाब शाहपुर, मंडल महामंत्री आनंद मलिक, मंडल महामंत्री नीरज रंगा, सुरेश अहीलावत, मंडल अध्यक्ष जसबीर छोक्कर, जिला सचिव अनिल पंवार, उपाध्यक्ष संदीप, राजेश, राममेहर मलिक, जयपाल, भूपेंद्र, कृष्ण, जसवंत सिंह, बलराम, महेंद्र पांचाल, शाहपुर सरपंच रामकुमार, सुरेश पांचाल, जगपाल पांचाल, अजीत शाहपुर, रणबीर, महेंद्र, मनजीत, जशु, बिजेंद्र अहलावत, रत्न सिंह, प्रेम रोहिला व सोमपाल शाहपुर सहित अन्य मौजूद रहे।

3
62 views