logo

गणतंत्र दिवस समारोह शान्तिपूर्ण के साथ मनाने हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती


बलरामपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती श्रुति द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस मनाये जाने के अवसर पर शासन के रेडियोग्राम के क्रम में तथा किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 गाइडलाइन्स में जारी निर्देशों के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये सादगी से गणतन्त्र दिवस समारोह जनपद में मनाया जाए। वर्तमान परिस्थितियों में सुरक्षा के दृष्टिगत सम्भावित खतरों से सतर्क रखने हेतु सी०सी०टी०वी० एवं डिजिटल कैमरा की व्यवस्था की जाए। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर समस्त संवेदनशील स्थानों यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं सरकारी कार्यालय/भवनों की सुरक्षा हेतु सतर्क दृष्टि रखी जाए। नेपाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में पर्याप्त चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जाए। 

किसी प्रकार के भ्रामक एवं गलत प्रचार-प्रसार को रोकने हेतु सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही होटल/सराय/धर्मशाला आदि की पर्याप्त चेंकिग की जाए। इस अवसर पर महत्वपूर्ण व्यक्तियों पदाधिकारियों(वी०आई०पी०/वी०वी०आई०पी०) के आवागमन के सन्दर्भ में सुरक्षा व्यवस्था के मानक का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। 

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 26 जनवरी(गणतन्त्र दिवस) के अवसर पर जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत, किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु 03 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटों सहित 03 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है जिसमें उप जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर नागेन्द्र नाथ यादव को जोनल मजिस्ट्रेट तहसील बलरामपुर सदर, उप जिला मजिस्ट्रेट, उतरौला अरुण कुमार गौड़ को जोनल मजिस्ट्रेट तहसील उतरौला व उप जिला मजिस्ट्रेट तुलसीपुर को जोनल मजिस्ट्रेट तहसील तुलसीपुर बनाया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट, बलरामपुर अरुण कुमार शुक्ल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। नियुक्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ पूर्ण सामंजस्य एवं समन्वय स्थापित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चत करेंगें। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चत करते हुये उनके द्वारा स्वयं मानीटिरिंग किया जाए।


126
14676 views
  
1 shares